Khesari Lal Yadav और काजल राघवानी की दमदार केमिस्ट्री देख झूम उठे चाहने वाले, देखें वीडियो
Bhojpuri News: यह गाना वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड भोजपुरी पर रिलीज किया गया है. यह गाना फिल्म बाप जी का है.
Khesari Lal Yadav Romantic Video With Kajal Raghwani: भोजपुरी जगत में जब भी किसी टॉप जोड़ी का जिक्र होता है तो खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) का नाम टॉप पर आता है. खेसारी लाल यादव भोजपुरी जगत का वह चेहरा हैं जो हर दिन कामयाबी की सीढ़ी चढ़ते जा रहा है. लंबे वक्त से भोजपुरी जगत में अपनी अदाकारी का लोहा मनवाने के बाद खेसारी लाल यादव अब छोटे पर्दे पर भी धमाल मचाते नजर आ रहे हैं.
Bigg Boss में एंट्री के बाद से ही खेसारी लाल यादव की पॉपुलैरिटी में काफी इजाफा देखने को मिला है. खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी नंबर वन है. इनके गाने आए दिन सोशल मीडिया के गलियारों वायरल होते नजर आते हैं. काजल रघवानी शिमरी लहंगा पहने महफिल की निगाहें अपनी ओर खींचने में लगे हैं. यह गाना वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड भोजपुरी पर रिलीज किया गया है. यह गाना फिल्म बाप जी का है.
वायरल हो रहे वीडियो में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी एक दूसरे के साथ रोमांटिक होते हुए शानदार डांस परफॉर्मेंस देते नजर आ रहे हैं. काजल राघवानी खुले बालों में बला की खूबसूरत लग रही हैं. उनके चेहरे की नजाकत को देख लाखों नौजवान उन पर लट्टू होते दिखाई दे रहे हैं. तो वहीं खेसारी लाल यादव डेनिम जैकेट में किसी हैंडसम हंक से कम नहीं लग रहे. दोनों की शानदार कैमिस्ट्री देखने लायक है. खेसारी लाल यादव का दबदबा इस वीडियो में खूब देखने को मिल रहा है.
इस गाने को रिलीज़ हुए 1 साल से भी ज्यादा का वक्त बीत चुका है लेकिन इस गाने की धूम आज भी खूब सुनाई देती है. इस गाने का टाइटल मछरिया रखा गया है. इस गाने को खेसारी लाल यादव और खुशबू तिवारी ने गाया है. इस फिल्म में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के साथ रितु सिंह, मनोज टाइगर, प्रकाश जैश, राजबीर जैसे सितारे भी नजर आए हैं. इस शानदार गाने के लिरिक्स प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं.
Deepika Padukone से Kareena Kapoor तक, सेट पर को-स्टार से हुआ प्यार और इन अभिनेत्रियों ने कर ली शादी