Khesari Lal Yadav 'Haseena' Song Crosses Million views: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) अपने दर्शकों के लिए एक स्पेशल भोजपुरी डांस वीडियो लेकर आ चुके हैं. इस वीडियो में आप खेसारी लाल यादव को यामिनी सिंह के साथ रोमांस करता देखेंगे. खेसारी लाल यादव का यह गाना रिलीज के साथ ही सुपर डुपर हिट हो चुका है. मात्र 5 घंटे में इस गाने ने एक मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया था. खेसारी लाल यादव के नए गाने का टाइटल 'हसीना' (Haseena) रखा गया है. और इस गाने में यामिनी सिंह उनकी हसीना बन उन्हीं को अपनी उंगलियों पर नचाती नजर आ रही हैं. खेसारी लाल यादव का यह गाना रिलीज के साथ ही दर्शकों को अपनी धुन पर नचाने पर कामयाब हो गया है.
खेसारी लाल यादव के इस गाने को अभी तक 1,782807 व्यूज मिल चुके हैं. जिस तरह इस गाने पर व्यूज की गिनती बढ़ती जा रही है उसे देख लग रहा है कि गाना जल्द ही 2 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लेगा. खेसारी लाल यादव के इस गाने को दर्शकों का बेहद अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. इस गाने में खेसारी लाल यादव काफी कूल लुक में नजर आ रहे हैं. तो वहीं यामिनी सिंह भी किसी अप्सरा से कम नहीं लग रहीं.
खेसारी लाल यादव के साथ इस गाने में अनुपमा यादव ने अपनी सुरीली आवाज का जादू चलाया है. यह गाना आप सारेगामा हम भोजपुरी नामक यूट्यूब चैनल पर जाकर सुन सकते हैं. इस गाने के लिरिक्स छोटू यादव ने लिखे हैं. तो वहीं इस गाने को म्यूजिक विक्की वॉक्स ने दिया है. खेसारी लाल यादव का यह गाना भोजपुरी सिनेमा में नया पार्टी एंथम बनकर वायरल हो रहा है. इस गाने को अभी तक 158k से भी ज्यादा दर्शकों ने लाइक का बटन दबाते हुए सुपर डुपर हिट बना डाला है.
ये भी पढ़ें:-Annu Kapoor से लाखों की ठगी करने वाला शख्स गिरफ्तार, बैंक खाते से उड़ाए थे इतने रुपये