Bhojpuri Stars Who Joins Politics : भोजपुरी सिनेमा में अपनी धमक जमाने के बाद कई कलाकार ऐसे हैं जो फिल्मी दुनिया में सुपरहिट होने के बाद पॉलिटिक्स की दुनिया में अपनी हुकूमत चलाने निकल पड़े. वैसे कहना पड़ेगा कि इन भोजपुरी सितारों की किस्मत ने उनका पॉलिटिक्स की दुनिया में भी खूब साथ दिया है. तभी तो देखिए ना यह नामी सितारे भोजपुरी सिनेमा में तो हिट साबित हुए ही साथ ही साथ पॉलिटिक्स की दुनिया में भी इनका खूब दबदबा देखने को मिलता है. हैरानी वाली बात यह है कि पॉलिटिक्स में बिजी होने के चलते भी यह स्टार आज भी भोजपुरी इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं और अक्सर अपने स्टेज शो और गानों के जरिए दर्शकों को अपनी धुन पर नचाते नजर आते हैं . 


दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav/Nirahua)


आजमगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव भोजपुरी सिनेमा का जाना माना नाम हैं. निरहुआ के गाने आज भी दर्शकों को अपनी धुन पर नचाते नजर आते हैं. पॉलिटिक्स की दुनिया में अपने पैर जमाते हुए दिनेश लाल यादव अपनी फिल्मों और गानों के जरिए भी दर्शकों के साथ जुड़ते नजर आए हैं. दिनेश लाल यादव की फैन फॉलोइंग किसी से छिपी नहीं है शायद यही वजह है कि पॉलिटिक्स में भी उनको दर्शकों का भरपूर प्यार और साथ मिला है.



रवि किशन (Ravi Kishan)


भोजपुरी सिनेमा के पहले सुपरस्टार रवि किशन ने केवल भोजपुरी सिनेमा पर ही नहीं बल्कि बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में अपनी खूब धाक जमाई है. रवि किशन ने फिल्मों में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से लोगों को दीवाना तो बनाया ही है साथ ही पॉलिटिक्स की दुनिया में भी रवि किशन किसी से पीछे नहीं हैं. रवि किशन गोरखपुर की गद्दी संभाले बैठे हैं.



मनोज तिवारी (Manoj Tiwari)


जिस तरह मनोज तिवारी ने रवि किशन को भोजपुरी सिनेमा में टक्कर दी है उसी तरह पॉलिटिक्स में भी मनोज तिवारी ने खूब धाक जमाई है. मनोज तिवारी जितनी बेहतरीन अभिनेता और गायक हैं उतने ही अच्छे राजनेता भी हैं फिलहाल मनोज तिवारी उत्तर पूर्वी दिल्ली से संसद सदस्य हैं. आज भी मनोज तिवारी दर्शकों के लिए अपनी सुरीली आवाज में बेहतरीन गाने गाते नजर आते हैं.



यह भी पढ़ें- तलाक के बीच पति Rajeev Sen के साथ चिल करती नजर आईं Charu Asopa, सामने आया नया VIDEO