Bhojpuri News: बाहर 'नौजवान'.., घर में 'जोरू के गुलाम', जानिए रवि किशन के अलावा इस लिस्ट में शामिल है किस एक्टर का नाम
Bhojpuri Stars Wife : आज हम आपको इन स्टार्स की एक्शन वाली साइड ना दिखाते हुए वह दूसरी साइड दिखाने जा रहे हैं जहां यह सितारे एक्शन हीरो वाली इमेज छोड़कर रोमांटिक हीरो बन जाते हैं.
Bhojpuri Popular Stars Who Are deeply in love with their wives : भोजपुरी सिनेमा में अपना टशन दिखाते हुए दर्शकों को राउडी वाली इमेज से रूबरू करवाते हुए इन भोजपुरी सितारों ने खूब गर्दा उड़ाया है. पर्दे पर एक्शन हीरो की छवि मेंटेन करने वाले इन सितारों को पर्दे के पीछे 'जोरू का गुलाम बुलाया' जाता है. जी हां यह सितारे अपनी मेहरारू से बेशुमार प्यार करते हैं और कुछ सितारे तो अपनी मेहरारू से डरकर भी रहते हैं. जो लोग मेहरारू का मतलब नहीं जानते हैं उनके लिए बता दें मेहरारू का मतलब पत्नी होता है. और इन खुबसुरत पत्नियों के इशारों पर नाचने वाले भोजपुरी सितारों से हम आपको रूबरू करवाने जा रहे हैं.
रवि किशन (Ravi Kishan)
रवि किशन को अपना जीवन साथी अपने बचपन के प्यार में ही मिल गया था. प्रीति किशन से पहली मुलाकात के बाद रवि किशन जान गए थे कि वह अपनी पूरी जिंदगी उन्हीं के साथ बिताना चाहते हैं. क्या आप जानते हैं रवि किशन अपनी पत्नी से इतना प्यार करते हैं कि वह हर रोज पत्नी के सो जाने के बाद उनके पैर छूकर सोते हैं. जी हां वह अपनी पत्नी पर दिल न्योछावर करने का एक भी मौका हाथ से नहीं जाने देते.
यश कुमार (Yash Kumarr)
अंजना सिंह से तलाक के बाद यश कुमार ने जब से निधि झा से दूसरी शादी रचाई है तब से वो हर वक्त बस उन्हीं के ही गुणगान करते नजर आते हैं. निधि झा से हुई बेइंतहा मोहब्बत ने यश कुमार को जोरू का गुलाम बनने पर मजबूर कर दिया है. यश कुमार पत्नी निधि झा को सरप्राइज देते हुए उनका हर दिन खास बनाने की कोशिश करते हैं.
खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav)
खेसारी लाल यादव का नाम भी लिस्ट में शुमार होता है. खेसारी लाल यादव पत्नी चंदा से बेशुमार मोहब्बत तो करते ही हैं साथ ही खेसारी लाल यादव अपनी पत्नी से खूब डरते भी हैं. इस बात को खुद खेसारी लाल यादव ने नेशनल टेलीविजन पर कबूला था. खेसारी लाल यादव ने बताया था कि कैसे उनकी मेहरारू उन्हें टाइट करके रखती है.