Awdhesh Mishra Luxurious Lifestyle : भोजपुरी सिनेमा के नामी हीरो के किस्से तो आप रोजाना सुनते हैं, लेकिन आज हम आपके लिए कहानी में थोड़ा ट्विस्ट लेकर आए हैं क्योंकि आज हम बात करने जा रहे हैं भोजपुरी सिनेमा के पॉपुलर विलेन की. जैसे हर कहानी में एक हीरो होना जरूरी है वैसे ही उसी कहानी में उस हीरो को टक्कर देने वाला एक विलेन होना भी बेहद ही जरूरी है.
जब भी भोजपुरी सिनेमा के हीरो का जिक्र होता है तो आपके जहन में कई नाम आते होंगे. जैसे खेसारी लाल यादव, पवन सिंह, रवि किशन. लेकिन जब बात खलनायक की होती है तो दर्शकों की जुबां पर सबसे पहला नाम अवधेश मिश्रा (Awdhesh Mishra) का आता है.
अवधेश मिश्रा ने अपने फ़िल्मी सफर में हर दूसरी फिल्म में खलनायक का किरदार निभाया है. अवधेश मिश्रा का सपना तो हीरो बनने का था लेकिन इस दुनिया में कब वह पॉपुलर विलेन बन बैठे इसका अंदाजा उन्हें भी नहीं. अवधेश मिश्रा ने अपने करियर में खूब मशक्कत की है, उनका यह सफर बेहद ही उतार-चढ़ाव से भरा रहा है. एक वक्त अवधेश मिश्रा की जिंदगी में ऐसा भी आया था कि उन्हें मजबूरन यार्ड में सोना पड़ता था, लेकिन आज अवधेश मिश्रा करोड़ों के आशियाने में अपना दिन बिताते हैं.
अवधेश मिश्रा की नेटवर्थ की बात करें तो वह करीबन 12 करोड़ के करीब है. यानी आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं अवधेश मिश्रा कमाई के मामले में पवन सिंह और खेसारी लाल यादव जैसे बड़े-बड़े सितारों को अच्छी खासी टक्कर देते हैं. अवधेश मिश्रा ने साल 2005 में 'दूल्हा आयिसन चाही' से भोजपुरी सिनेमा में कदम रखा था.
2500 रुपए से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत करने वाले अवधेश मिश्रा आज 12 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं. अवधेश मिश्रा ने अपने फिल्मी सफर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है इनमें से एक 'मेहंदी लगा के रखना', 'संघर्ष' और 'डमरु' जैसी फिल्में हैं.
यह भी पढ़े- Govinda ने मम्मी से पूछकर पत्नी के साथ पूरी रात पी थी शराब, एक हफ्ते तक हुआ था दोनों का ये हाल!