Akshara Singh Special Devi Geet Video Going Viral: अक्षरा सिंह भोजपुरी सिनेमा का जाना माना नाम हैं. अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने अपने फिल्मी सफर में कड़ी मशक्कत करते हुए दर्शकों का खूब प्यार बटोरा है. आज अक्षरा सिंह के पास हर वह ख्वाब पूरा करने की ताकत है जिसे उन्होंने सपनों में अपने लिए संजोए रखा था. इन दिनों देशभर में नवरात्रि का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. पूजा पंडालों में मां के गाने गूंजते नजर आ रहे हैं. हर कई सजे धजे हुए मां की चुनरी ओढ़े, मां की भक्ति में लीन नजर आ रहा है. इन्हीं भक्तों में से एक भक्त आप की मशहूर अभिनेत्री अक्षरा सिंह भी हैं. अक्षरा सिंह नवरात्रि का त्योहार धूमधाम से मना रही हैं. अक्षरा सिंह मां को बहुत मानती हैं. हर नवरात्रि अक्षरा सिंह मां के भक्तों के लिए स्पेशल देवी गीत लेकर हाजिर होती हैं. इस बार भी अक्षर सिंह ने नया देवी गीत अपने ऑफिशल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है. जिसका टाइटल चौसठ जोगनिया मैया रखा गया है.


अक्षरा सिंह के इस नए गाने के साथ-साथ साल 2021 में रिलीज हुआ दिल की पुकार गीत भी खूब पसंद किया जा रहा है. इस बार भी इस गीत को खूब सुना गया है. इस वीडियो की शुरुआत मां की मूरत से होती है. अक्षरा सिंह आरती की थाली लिए मां से अपने दिल के जज़्बात जाहिर करती नजर आ रही हैं. मां के सामने हाथ जोड़ें अक्षरा सिंह अपने सभी दुख दर्द मां के साथ साझा कर रही हैं.



अक्षरा सिंह इस वीडियो में पीली साड़ी पहने कानों में बड़े-बड़े झुमके डालें बेहद खूबसूरत लग रही हैं. एक्ट्रेस का ये सादगी भरा अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. अक्षरा सिंह का ये गाना भी उनके ऑफिशल युटुब चैनल पर ही रिलीज किया गया था. इस गाने के लिरिक्स मनोज मतलबी ने लिखे थे. इस गाने को म्यूजिक अविनाश झा ने दिया था. अक्षरा सिंह के देवी गीत को दर्शकों का भरपूर प्यार मिलाता आया है. 6 लाख से भी ज्यादा दर्शकों ने इस गाने को बार बार सुना है.


ये भी पढ़ें: जब Karisma Kapoor के इस फैसले का फैमिली ने किया था विरोध, करीना ने बयां किया था बहन का दर्द


क्या सारा और करीना की बॉन्डिंग से Amrita Singh को होती है तकलीफ, एक्ट्रेस ने दिया था ये जवाब!