'हिलोर मारे' गाना हुआ वायरल
गोपाल राय का यह 20 साल पुराना गाना 8 साल पहले वेव म्यूजिक नामक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. इस गाने को 9 मिलियन से भी ज्यादा बार सुना जा चुका है. अपने इस गाने की वजह से गोपाल राय फिर एक बार सुर्खियों में छा चुके हैं. न्यूज़18 से हुई खास बातचीत में गोपाल राय (Gopal Rai) ने अपने इस गाने को लाइफ चेंजिंग गाना बताया है. गोपाल राय के इस गाने पर भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली दुबे से लेकर मनीषा ने रील बनाकर शेयर की है. ये गाना यंग जनरेशन द्वारा खूब पसंद किया गया है. बदलते दौर के साथ लोगों का टेस्ट भी बदलता जा रहा है.
भोजपुरी सिनेमा में ही नहीं बॉलीवुड में भी पॉप म्यूजिक का कल्चर बढ़ता जा रहा है जिस वजह से इन गानों की ओर लोगों का खिंचाव बढ़ गया है. भोजपुरी सिनेमा का हर दूसरा आर्टिस्ट हर दूसरे हफ्ते नए गाने के साथ पेश होता है. बात करें हीलोर मारे की तो इस गाने को 50 हजार से भी ज्यादा दर्शकों ने लाइक का बटन दबाते हुए वायरल कर डाला है.
ये भी पढ़ें:-Nawazuddin Siddiqui Row: 'बच्चों की पढ़ाई पर नहीं कोई असर,' नवाजुद्दीन सिद्दीकी के दावे पर पत्नी आलिया का पलटवार