Bhojpuri Song: तन्हाई भरी जिंदगी जीने को मजबूर हुए नीलकमल सिंह, गर्लफ्रेंड से जुदाई नहीं हो रही बर्दाश्त!
Bhojpuri Emotional Song: अगर आपको भी अपनी गर्लफ्रेंड से प्यार में धोखा मिला है तो आप नीलकमल सिंह का यह गाना सुन सकते हैं. दिल टूटे आशिकों की हर जुबां समझते जा रहे हैं नीलकमल सिंह.
Bhojpuri Singer Neelkamal Singh Emotional Song: यूं तो नीलकमल सिंह अपने मजेदार गानों से दर्शकों को खूब एंटरटेन करते नजर आते हैं. लेकिन इन दिनों उनका मूड कुछ रुठा रुठा नजर आ रहा है. सोशल मीडिया के गलियारों पर नीलकमल सिंह (Neelkamal Singh) का एक दर्द भरा गाना वायरल हो रहा है जिसमें वह गर्लफ्रेंड से हुई जुदाई को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं. नीलकमल सिंह के इस गाने में खुशी तिवारी नजर आ रही हैं. खुशी तिवारी ने नीलकमल सिंह की उस गर्लफ्रेंड का किरदार निभाया है जिन्होंने उनका दिल पूरी तरह से चकनाचूर कर दिया है. नीलकमल सिंह इस वीडियो में हर दिल टूटे आशिक का दर्द इस गाने के जरिए बताने की कोशिश कर रहे हैं.
दिल टूटे आशिक बने नीलकमल सिंह
नीलकमल सिंह के गाने को रिलीज हुए दो 3 महीने बीत चुके हैं, लेकिन आज भी यह गाना दर्शकों को अपनी धुन पर रुलाता नजर आ रहा है. इस गाने को फिलहाल 19 मिलियन से भी ज्यादा बार सुना जा चुका है लेकिन जिस हिसाब से इस गाने पर व्यूज बढ़ते जा रहे हैं उसे देख लग रहा है कि ये गाना जल्द ही 20 मिलियन का आंकड़ा पार कर लेगा. इस गाने को नीलकमल सिंह ने अपनी दर्द भरी आवाज में गुनगुनाया है. तो वहीं इस गाने के लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं. इस गाने को म्यूजिक आर जे कैंग ने दिया है. नीलकमल सिंह के चेहरे पर छाई उदासी दर्शकों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रही.
वैसे ये पहली दफा नहीं है जब नीलकमल सिंह का कोई दिल टूटा गाना रिलीज हुआ हो. इससे पहले भी नीलकमल सिंह ने देहाती म्यूजिक पर अपना एक ऐसे ही गाना रिलीज किया था जो कि खूब वायरल हुआ था. नीलकमल सिंह का यह गाना आप सारेगामा हम भोजपुरी नामक यूट्यूब चैनल पर जाकर सुन सकते हैं. इस गाने को फैंस का जबरदस्त रिस्पांस मिला है. इस गाने की शुरुआत होती है खुशी तिवारी के दिए उस धोखे से जो अंदर ही अंदर नीलकमल सिंह को तोड़ता जा रहा है. दिल टूटे आशिकों का दिल जीतने में नीलकमल सिंह का ये गाना कामयाब रहा है.
यह भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler Alert: माया ने अनुपमा-अनुज के खिलाफ रचा शण्यंत्र, छोटी अनु को ढाल बनाकर अपने इरादे में होगी कामयाब!