Who Is Nisha Upadhyay: भोजपुरी सिंगर निशा उपाध्याय छपरा में एक स्टेज शो के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गईं. यह खबर जब से सामने आई है चारो ओर हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि निशा उपाध्याय के पैरों में गोली लगी है, जिसके बाद उन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. मीडिया में यह खबर फैलने की वजह से कई लोग सिंगर के बारे में गूगल पर सर्च कर रहे हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं इनके बारे में..
कौन हैं निशा उपाध्याय?
निशा उपाध्याय जानी मानी भोजपुरी गायिका हैं. यह बिहार के सारन स्थित गांव गौर बसंत की रहने वाली हैं. उन्होंने अपनी शानदार आवाज से लोगों के बीच अपनी खूब पहचान बनाई है. निशा अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में परफॉर्म करती हैं. इनके कुछ लोकप्रिय गीतों में- नवकर मंत्र, हंसी हंसी जान मारेला और गुजराती गरबा फेमस सॉन्ग ढोलिड़ा ढोल रे वगाड़ शामिल हैं. सोशल मीडिया पर निशा की फैन फॉलोइंग तगड़ी है, जहां वह अक्सर अपने परफॉर्मेंस के वीडियो शेयर करती रहती हैं. लोग भी उनके वीडियोज पर खूब प्यार बरसाते हैं.
बताते चलें कि, निशा का अपना यूट्यूब चैनल भी है. उनके गाने अक्सर यूट्यूब पर सुर्खियां बटोरते रहते हैं. वहीं फेसबुक पर निशा के मिलियन्स में फॉलोअर्स हैं. उन्हें 4 साल की उम्र में ही गाना गाने का शौक होने लगा था. इंटरमीडिएट तक पढ़ाई पूरी करने के बाद निशा ने सिंगिंग में अपने करियर की शुरुआत कर दी थी.
निशा के परिवार में कौन-कौन?
निशा उपाध्याय के परिवार के बारे में बात की जाए तो उनके परिवार में उनके अलावा दो भाई हैं. निशा की पर्सनल लाइफ कम ही खबरों में रहती है. उनके किसी लव अफेयर की भी खबरें भी सामने नहीं आई. निशा फिल्हाल सिंगल लाइफ जी रही हैं और भोजपुरी सिनेमा के फैंस के बीच खूब नाम कमा रही हैं.
यह भी पढ़ें- Bhojpuri Richest Star: भोजपुरी के 5 सबसे अमीर स्टार, इनकी कमाई जानकर आपकी भी आंखें खुली रह जाएंगी