Bhojpuri Singer Shilpi Raj On Her Suicide Note Post: भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज (Bhojpuri Singer Shilpi Raj) का सुसाइड पोस्ट वायरल होने के बाद से फैंस से लेकर इंडस्ट्री में खलबली मच गई है. हालांकि शिल्पी राज पूरी तरह से ठीक हैं, उन्होंने आत्महत्या करने का भी प्रयास नहीं किया है लेकिन इस वायरल हो रही उनकी पोस्ट ने जरूर हर किसी की चिंता को बढ़ा दिया है. अब सिंगर ने अपनी इस पोस्ट को लेकर सफाई भी दी है कि आखिर उन्होंने किस मजबूरी या दबाव में आकर ये नोट सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. 


शिल्पा राज की पोस्ट


खबर को आगे बढ़ाने से पहले आपको वो पोस्ट भी दिखा देते है कि आखिर शिल्पी राज ने उसमें लिखा क्या था. सिंगर ने लिखा, 'मैं कोई भी काम अच्छे से नहीं कर पाई. न पढ़ाई, न संगीत...मैं क्या थी और क्या बन गई हूं...सच कहूं तो मैं एक कठपुतली बन गई हूं...कुछ समझ ही नहीं आ रहा क्या करूं (मां) एक तू ही है, जो मुझे रोकी है! लेकिन, अब मन नहीं करता है इस दुनिया में रहने का...माफ करना आप.' ये शिल्पी का पोस्ट है जो तेजी से वायरल हो रहा है और हर किसी की चिंता को बढ़ा रहा है. अब आगे बताते हैं कि इस पर शिल्पी ने क्या सफाई दी है. 




सिंगर ने सुसाइड पोस्ट पर दी सफाई


न्यूज-18 से बातचीत के दौरान शिल्पी राज से इस पोस्ट के बारे में कई सवाल किए गए. इन सवालों के जवाब में गायिका ने कहा, 'मैं एकदम ठीक हूं, थोड़ा-सा काम का प्रेशर था, इस प्रेशर की वजह से ही मैंने ऐसा पोस्ट लिख दिया था. हालांकि, अब सब ठीक है.' शिल्पी का ये बयान जरूर उनके फैंस को राहत देगा जो उनकी पोस्ट के बाद से चिंता में थे. 


आपको बता दें, शिल्पी राज (Shilpi Raj) भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की गायिका हैं जो यूपी के देवरिया की रहने वाली हैं. उन्होंने भोजपुरी के कई सुपरस्टार जैसे खेसारी लाल यादव, पवन सिंह के साथ काम किया है.


ये भी पढ़ें:  Kartik Aaryan Birthday: बर्थडे पर कार्तिक आर्यन को कृति सेनन देंगी सरप्राइज गिफ्ट, 'शहजादा' एक्ट्रेस ने दिया ये हिंट