Guess The Celeb Name: सोशल मीडिया पर आए दिन किसी न किसी स्टार की बचपन की तस्वीर वायरल होने का चलन खूब बढ़ गया है. हाल ही में कई नामी सितारों के बचपन से हमने आपको रूबरू करवाया था, तो हमने सोचा क्यों ना इस लिस्ट में एक ऐसी सिंगर का भी नाम जोड़ा जाए जो अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ साथ पर्सनल लाइफ के चलते भी सुर्खियों के बाजार में छाई रहती है. इस सिंगर को भोजपुरी जगत में खूब शोहरत और दौलत हासिल हुई है. मात्र 20 साल की उम्र में इस सिंगर ने खूब नाम कमा लिया है. चलिए आपको ज्यादा परेशान ना करते हुए बता देते हैं फोटो में दिख रही यह बच्ची कोई और नहीं बल्कि मशहूर सिंगर शिल्पी राज (Shilpi Raj) हैं.


शिल्पी राज ने कुछ वक्त पहले अपनी बचपन की तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी. इस तस्वीर को शेयर करते हुए शिल्पी राज खुद अपनी तस्वीर को पहचान नहीं पाई थीं. इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा था कि -यह शिल्पी है क्या ?



वायरल हो रही यह तस्वीर शिल्पी राज ने अपनी यादों के एल्बम से निकालकर दर्शकों के बीच साझा की है. शिल्पी राज अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ के चलते टॉप हेडलाइंस का हिस्सा बन जाती हैं. कुछ महीनों पहले शिल्पी राज का एक एमएमएस वीडियो लीक हुआ था जिसे एक्ट्रेस ने फेक बताया था. तो वहीं कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस ने एक पोस्ट साझा की थी जिसमें वह काफी हताश नजर आ रही थीं. मात्र 20 साल की उम्र में शिल्पी ने स्टारडम का स्वाद तो चखा ही है साथ ही खूब कॉन्ट्रोवर्सी का भी सामना किया है.


 


ये भी पढ़ें:-जॉनी डेप संग सेटलमेंट पर बोलीं एम्बर हर्ड, 'मैंने बेइज्जती झेली, अब खुद को आजाद कराने का टाइम आया'