Bhojpuri Singer Shilpi Raj Controversy 2022: 20 साल की उम्र में रातों-रात कामयाबी के शिखर पर चढ़ने वाली शिल्पी राज (Shilpi Raj) आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. लेकिन शायद ही भोजपुरी सिनेमा में कोई ऐसी अभिनेत्री होगी जो शिल्पी राज की तरह इतनी कम उम्र में ढेर सारी कॉन्ट्रोवर्सी का हिस्सा बन गई होगी. शिल्पी राज को भोजपुरी सिनेमा में छोटा पैकेट बड़ा धमाका कहकर पुकारा जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं भोजपुरी सिनेमा में रहते हुए शिल्पी राज ने कई ऐसे बड़े-बड़े मुद्दों को हैंडल किया है.
साल 2022 में शिल्पी राज से जुड़े दो विवाद खबरों में छाई रही. पहला उनका एम एम एस वीडियो दूसरा उनका डिप्रेशन और सुसाइडल पोस्ट. सबसे पहले बात करते हैं शिल्पी राज के एमएमएस वीडियो की. इस साल भोजपुरी सिनेमा की कई अभिनेत्रियों के कई फेक एमएमएस लीक हुए थे जिनमें से एक वीडियो शिल्पी राज का भी था. लेकिन शिल्पी राज ने बहादुरी से सबके सामने आकर दर्शकों को इस वीडियो का सच बताया और कहा था कि यह वीडियो उनका नहीं है बल्कि कोई उनकी इमेज खराब करने की कोशिश कर रहा है.
तो वहीं बात करते हैं डिप्रेशन पोस्ट की... बीते दिनों शिल्पी राज ने फेसबुक पर एक पोस्ट साझा की थी जिसमें उन्होंने लिखा था कि-" मैं कोई भी काम अच्छे से नहीं कर पाई ना मैंने ढंग से पढ़ाई की और ना ही संगीत... मैं क्या थी और क्या बन गई... सच कहूं तो मैं आज एक कठपुतली जरूर बन गई जो कुछ समझ नहीं पाती. अब मेरा मन नहीं करता इस दुनिया में रहने का माफ करना आप..." जैसे ही शिल्पी राज ने पोस्ट शेयर की थी भोजपुरी फैंस को बड़ा झटका लगा था. लेकिन बाद में एक्ट्रेस ने बताया कि यह पोस्ट उन्होंने नादानी में परेशान होकर लिख गया था.
यह भी पढ़ें- Tunisha Sharma Death: एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की खुदकुशी के बाद इस एक्ट्रेस को सता रहा है यह बड़ा डर