Shilpi Raj के साथ धमाल मचा चुके हैं ये नामी सितारे, प्लेबैक सिंगर बन गायिका ने कमाया खूब नाम
Shilpi Raj Songs: प्लेबैक सिंगर्स में शिल्पी राज का नाम भोजपुरी सिनेमा के टॉप सिंगर्स की लिस्ट में सबसे पहले आता है. सिंगर ने कई हिट गानों पर दर्शकों को अपनी धुन पर नचाया है.
Shilpi Raj Hit Songs With Popular Stars : भोजपुरी सिनेमा में छोटा पैकेट बड़ा धमाका बनकर आईं शिल्पी राज (Shilpi Raj) ने अपने करियर में एक से एक हिट गाना दर्शकों को तोहफे में दिया है. शिल्पी राज प्लेबैक सिंगर में से सबसे पॉपुलर हैं. शिल्पी राज हमेशा से ही अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ के चलते भी खूब सुर्खियों में छाई रही हैं.
शिल्पी राज ने अपने फिल्मी सफर में एक से बढ़कर एक हिट गाने दिए हैं. जिसमें उन्होंने भोजपुरी सिनेमा के नामी सितारों के साथ काम किया है. पवन सिंह (Pawan Singh) से लेकर रितेश पांडे (Ritesh Pandey) और खेसारी लाल यादव (Khesari lal Yadav) के साथ शिल्पी राज ने सुरों की महफ़िल जमाई है. तो चलिए खबर में एक नजर डालते हैं शिल्पी राज के गाए गए टॉप म्यूजिक विडियोज पर...
शिल्पी राज - पवन सिंह
साड़ी से ताली गाने में पवन सिंह के साथ सुरों की महफिल जमाते हुए शिल्पी राज का यह गाना दर्शकों की जुबान पर चढ़ा नजर आता है. इस गाने में शिल्पी राज स्मृति सिन्हा की आवाज पर दर्शकों के दिलों पर राज करती दिखाई दे रही हैं.
शिल्पी राज- खेसारी लाल यादव
शिल्पी राज ने खेसारी लाल यादव के साथ कई गाने गाए हैं, लेकिन हाल ही में खेसारी और शिल्पी के 'तबला' गाने ने खूब चर्चा बटोरी हैं. इस गाने में भी आप शिल्पी राज की सुरीली आवाज सुन सकते हैं. यह गाना सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचाता नजर आया है.
शिल्पी राज- रीतेश पांडे
रितेश पांडे और शिल्पी राज का गाना 'आइल बाडू नाचे शहर सासाराम' अभी तक के सबसे हिट गाने में से एक है. रितेश पांडे और शिल्पी राज के इस गाने को 72 मिलियन से भी ज्यादा बार सुना जा चुका है. यह गाना रिद्धि म्यूजिक वर्ल्ड पर 1 साल पहले रिलीज किया गया था.
ये भी पढ़ें:-Top Comedy Series: अगर ये कॉमेडी वेब सीरीज नहीं देखी हैं तो न कीजिए देर, हंसते-हंसते हो जाएगें लोट पोट