Bhojpuri Song : विदेशी सरजमीं पर शूट किए हुए Shilpi Raj के ये धमाकेदार गाने, देखें वीडियो
Bhojpuri News: विदेशी सरजमीं पर शिल्पी राज के गाने भोजपुरी तड़का लगाते नजर आते हैं. शिल्पी राज ने भोजपुरी सिनेमा का शूटिंग लेवल बढ़ा दिया है.
Shilpi Raj Top Bhojpuri Music Video: बॉलीवुड और साउथ सिनेमा अपनी कई फिल्मों की शूटिंग विदेशी सरजमीं पर करता दिखा है. ऐसे में अब इस लिस्ट में भोजपुरी सिनेमा का नाम भी जुड़ता जा रहा है. आपने अक्सर ऐसे कई गाने सुने होंगे जिसमें विदेशी सरजमीं पर भोजपुरी तड़का लगता दिखाई दिया है. इन दिनों मशहूर प्लेबैक सिंगर शिल्पी राज (Shilpi Raj) के गाने विदेशी सरजमीं पर शूट होते दिख रहे हैं.
भोजपुरी सिनेमा में अपनी दमदार गायकी से लाखों दिलों की धड़कन बन शिल्पी राज ने खूब शोहरत और दौलत कमाई है. उनके गानों में बड़ी बड़ी बिल्डिंग के साथ ही कई महंगी गाड़ियां देखने को मिलती हैं. तो चलिए फिर देर ना करते हुए आपको शिल्पी राज के टॉप म्यूजिक वीडियो दिखाते हैं, जिन्हें विदेशों में शूट किया गया है.
पियवा दुबईया घुमावे
श्वेता मेहरा और माही श्रीवास्तव (Mahi Srivastava) के साथ शिल्पी राज का यह गाना बड़ा ही शानदार और सुपरहिट रहा है. भोजपुरी सिनेमा की खूबसूरत अदाकाराओं पर लाखों दिल फिदा हुए हैं साथ ही शूटिंग लोकेशन को भी खूब पसंद किया गया है. शिल्पी राज के इस गाने को 851K बार सुना जा चुका है.
टी-शर्ट झलकउवा
लगता है शिल्पी राज को दुबई का नजारा खूब भा गया है. उनके हर गाने में दुबई कि लग्जीरियस जिंदगी देखने को मिल रही है. माही श्रीवास्तव के साथ शिल्पी राज के इस गाने को 512k बार देखा जा चुका है.
परदेसी बलमुआ
माही श्रीवास्तव के साथ बीच समुंदर शिल्पी राज ने इस गाने में खूब लटके झटके मारे हैं. 3 महीने पहले रिलीज हुए इस गाने को 3 मिलियन से भी ज्यादा बार सुना जा चुका है.
यह भी पढ़ें- FIFA World Cup 2022: अर्जुन बिजलानी ने सेलिब्रेट की अर्जेंटीना की जीत, फुटबॉल प्लेयर संग शादी को लेकर की ये पोस्ट