Shilpi Raj Love Life: अपने ही मैनेजर को दिल दे बैठी थीं शिल्पी राज, प्यार का झांसा देकर ठग लिए थे सिंगर के पैसे
Bhojpuri News: शिल्पी राज ने अपने छोटे से करियर में खूब धोखे झेले हैं जिनमें से एक धोखा उनको उनके मैनेजर ने भी दिया था. शिल्पी राज उस मैनेजर के प्यार में फंस गई थीं.
Bhojpuri Singer Shilpi Raj Perosnal Life: शिल्पी राज भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी सिंगर्स में से एक है. 20 साल की उम्र में शिल्पी राज ने खूब शोहरत हासिल की है. लेकिन इस चकाचौंध भरी वाली दुनिया में शिल्पी राज ने जितनी लग्जरी लाइफ देखी है उससे कई ज्यादा धोखे झेले हैं.
मात्र 20 साल की उम्र में शिल्पी राज ने अपनी जिंदगी में वह उतार-चढ़ाव पार कर लिए हैं जो शायद आपने 30 की उम्र में भी शायद ही फेस किए होंगे. शिल्पी राज (Shilpi Raj) ने अपने छोटे से करियर में टूटे रिश्ते का दर्द तो खेला ही है साथ ही साथ एक्ट्रेस के नाम पर फेक एमएमएस वीडियो भी लीक किए गए हैं.
शिल्पी राज इन दिनों अपने करियर के पीक पर चल रही हैं. ऐसे में उन्हें नीचे खींचने वाले लोगों की लाइन लगी हुई है. क्या आप जानते हैं की अपने करियर में जब शिल्पी राज को शोहरत हासिल होने लगी थी तो उनका दिल उन्हीं के मैनेजर पर आ गया था, लेकिन वह मैनेजर शिल्पी राज से नहीं बल्कि उनके पैसे से प्यार करता था. शिल्पी राज को उस मैनेजर ने प्यार में धोखा तो दिया ही, साथ ही साथ उनके लाखों रुपए भी ठग लिए.
शिल्पी राज ने अपनी जिंदगी से जुड़ा एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया था कि उनके एक्स मैनेजर ने उन्हें प्यार में झांसा देकर उनसे पैसे ठग लिए थे. वो उनकी सारी इनकम अपने पास रखता था लेकिन जब शिल्पी राज ने उनसे शादी की बात की तो वह मैनेजर शादी करने की बात से मुकर गया. उस मैनेजर ने शादी से इंकार तो किया ही साथ ही शिल्पी राज को बदनाम करने की भी खूब कोशिश की. शिल्पी राज ने सोशल मीडिया पर आकर अपने इस दर्द को दर्शकों के साथ साझा किया था.
ये भी पढ़ें:-हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं Ajay Devgn की बेटी न्यासा देवगन, जानिए क्या है एजुकेशन क्वालिफिकेशन