Bhojpuri Singers Sung Song In Bollywood: भोजपुरी सिनेमा में ऐसे सिंगर्स की भरमार है जो कि हमारे और आपके बीच से निकलकर गायकी की दुनिया में छा गए हैं. इन सिंगर्स ने इतने शानदार गाने गाए हैं कि पंजाबी और हिंदी की धुन पर थिरकने वाले की लिस्ट में भी इनके गानों ने अपनी पैठ बना ली है. भोजपुरी का गाना लॉलीपॉप लागेलू की प्रसिद्धि कुछ ऐसी ही है कि आज भी लोग इसपर थिरकने लगते हैं. इस गाने की बदौलत पवन सिंह को दुनिया ने पहचाना है. अब पवन सिंह आने वाली फिल्म स्त्री 2 का एक और गाना ‘आई नहीं’ लेकर आए हैं. ये गाना यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. पवन सिंह से पहले भी इन भोजपुरी सिंगर्स ने बॉलीवुड में अपने सुरों से लोगों को झूमने पर मजबूर किया है, चलिए जानते हैं. 


मनोज तिवारी
अनुराग कश्यप की ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ का गाना ‘जिया हो बिहार के लाला’ तो आपने सुना ही होगा. इस गाने के बिना तो बात पूरी ही नहीं होती. यह गाना भले की इस फिल्म का हो लेकिन ये बिहारी स्पिरिट का एंथम बन चुका है, वो भी अनऑफिशियल. इसके बाद अभी वेब सीरीज आई थी ‘पंचायत 3’, इसका गाना ‘हिंद के सितारा’ से भी मनोज तिवारी ने भौकाल जमा दिया है. 



शारदा सिन्हा
पद्म भूषण और पद्मश्री जैसे सम्मानों से सम्मानित भोजपुरी की दिग्गज गायिका शारदा सिन्हा, जिनके गीतों के बिना छठ जैसा महापर्व ही अधूरा माना जाता है. उन्होंने फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ का गाना ‘कहे तोसे सजना’ गाया था. इस गाने को सुनने के बाद तो लता मंगेशकर भी उनकी तारीफ किए बिना रह नहीं पाई थीं. इसके अलावा उन्होंने ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ का ‘तार बिजली से पतले हमारे पिया’ भी गाया था.



मालिनी अवस्थी
अवधी और भोजपुरी सिंगिंग की दुनिया में मालिनी अवस्थी भी बड़ा नाम हैं. उन्होंने सैफ अली खान की फिल्म एजेंट विनोद का गाना ‘दिल मेरा मुफ्त का’ गाया था. इसके अलावा वह ‘चार फुटिया छोकरे’, ‘दम लगा के हईशा’ और ‘बम बम भोले’ में भी अपनी आवाज का जादू चला चुकी हैं. 



कल्पना पटवारी
भोजपुरी सिंगिंग में कल्पना पटवारी का भी बड़ा नाम है. उन्होंने फिल्म आर राजकुमार के गाने गंदी बात में अपनी आवाज दी है. इसके अलावा वह विद्या बालन की बेगम जान में ओ रे कहारों गाना भी गाया है. इसके अलावा वह ‘खट्टा मीठा’, ‘रनिंग शादी’ जैसी फिल्मों में भी गाने गा चुकी हैं.



यह भी पढ़ें: टीवी पर काम करने वाले 5 ऐसे भारतीय सितारे, जिन्होंने पाकिस्तान में भी हासिल की पॉपुलैरिटी