Nirahua के जख्मों पर मलहम लगाती नजर आईं आम्रपाली दुबे, एक-दूसरे को देख मदहोश हुए स्टार्स
Bhojpuri News: वायरल हो रही वीडियो की शुरुआत होती निरहुआ और आम्रपाली दुबे के एक रोमांटिक सीन से होती है. जहां आम्रपाली दुबे निरहुआ के जख्मों पर मलहम लगाती नजर आती हैं.
![Nirahua के जख्मों पर मलहम लगाती नजर आईं आम्रपाली दुबे, एक-दूसरे को देख मदहोश हुए स्टार्स Bhojpuri song 2022 Nirahua And Aamrapali dubey Romantic video Going Viral Nirahua के जख्मों पर मलहम लगाती नजर आईं आम्रपाली दुबे, एक-दूसरे को देख मदहोश हुए स्टार्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/15/68cb10320e7d9406e86fd4e89faff7c81660551312395354_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nirahua And Aamrapali dubey Romantic chemistry: भोजपुरी सिनेमा के मेगास्टार निरहुआ (Nirahau) के गाने यूट्यूब पर धमाल मचाते नजर आते हैं. इन दिनों निरहुआ केवल भोजपुरी सिनेमा पर ही नहीं बल्कि राजनीति की दुनिया में भी अपना दबदबा दिखाते नजर आ रहे हैं. अब हाल ही में उनका एक पुराना गाना सोशल मीडिया पर काफी बज क्रिएट कर रहा है. इस गाने का टाइटल कटोरे कटोरे रखा गया है. इस गाने में निरहुआ और आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) एक साथ नजर आ रहे हैं. और जब भी आम्रपाली दुबे और निरहुआ सिनेमाई पर्दे पर एक साथ नजर आए हैं वह गाना या फिल्म हिट साबित हुई है. दोनों की जोड़ी को मोस्ट लवेबल जोड़ी के लिस्ट में गिना जाता है. निरहुआ और आम्रपाली दुबे के गाने में खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने अपनी सुरीली आवाज का जादू चलाया है.
वायरल हो रही वीडियो की शुरुआत होती निरहुआ और आम्रपाली दुबे के एक रोमांटिक सीन से होती है. जहां आम्रपाली दुबे निरहुआ के जख्मों पर मलहम लगाती नजर आती हैं. इस सीन के तुरंत बाद इन दोनों का रोमांटिक वीडियो शुरू होता है और यह दोनों सितारे एक दूसरे के साथ ताबड़तोड़ डांस करते नजर आते हैं.
केवल सिनेमाई पर्दे पर ही नहीं बल्कि असल जिंदगी में भी निरहुआ और आम्रपाली दुबे एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं. वैसे बता दें आम्रपाली दुबे और निरहुआ का यह गाना फिल्म सिपाही का है. इस गाने के लिरिक्स प्रमोद ने लिखे हैं. इस गाने को डायरेक्ट ओम झा ने किया है. यह गाना वेव म्यूजिक भोजपुरी पर रिलीज किया गया है. इस गाने पर 35 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज देखने को मिल रहे हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)