Swaroop Khan Releases 'Diwali Ki Badhai' Song For Fans: आज देशभर में दीपावली का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस खास त्यौहार पर हर दूसरा इंसान हर्षोल्लास के साथ साल भर में हुईं सभी गलतियों को पीछे छोड़ आज से नए दिन की शुरुआत करता है. दीये से घर को रोशन करने के साथ-साथ हर किसी के घर में दिवाली की धूम देखने को मिलती है. 


आज हर दूसरा सितारा अपने दर्शकों के लिए दिवाली स्पेशल सॉन्ग लेकर हाजिर हो चुका है. ऐसे में हम भी आपके लिए इन सितारों के धमाकेदार गानों में से वह गाना लेकर आए हैं जिसे दर्शकों का सबसे ज्यादा प्यार मिला है. वायरल हो रहे इस गाने का टाइटल दिवाली की बधाई रखा गया है. यह गाना 19 अक्टूबर को सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट नामक युटुब चैनल पर रिलीज किया गया था.


यह गाना स्वरूप खान (Swaroop Khan) ने गाया है. इस गाने को केवल स्वरूप खान ने गाया नहीं बल्कि इसका म्यूजिक भी डायरेक्ट किया है. इस गाने ने जल्द ही 3 मिलीयन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है, और जल्द ही यह गाना चार मिलियन व्यूज की ओर बढ़ता नजर आ रहा है. 28,000 से भी ज्यादा दर्शकों ने इस गाने पर लाइक का बटन दबाते हुए इस गाने को सुपर डुपर हिट बना डाला है. 



 यह गाना रिकॉर्ड तोड़ म्यूजिक इकट्ठा कर चाहने वालों की दिवाली को रंगीन बनाता नजर आ रहा है. इस गाने में काफी टैलेंटेड लोगों ने एक साथ आकर इस गाने की हर एक धुन पर खूब काम किया .है इस गाने को डायरेक्ट अंकित ओझा ने किया है. तो फिर देर किस बात की है इस दिवाली को धमाकेदार बनाने के लिए पटाखों के बारे में सोचना छोड़ इन गानों को अपनी प्ले लिस्ट में एड करें. और परिवार वालों के साथ दिवाली का जश्न मनाए.


यह भी पढ़ें- फिर एक दूसरे के करीब आ रहे हैं Sushmita Sen और Rohman Shawl? पार्टी की इनसाइड तस्वीरों में दिखे क्लोज