भोजपुरी सॉन्ग ‘हद कs दी राजा जी’ ने मचाई धूम, फैंस को पसंद आई खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह की केमिस्ट्री
Bhojpuri Song Had Ka Di Raja Ji Release: भोजपुरी सिनेमा का गाना ‘हद कs दी राजा जी’ रिलीज होते ही वायरल हो रहा है. अगर आप भी इसे यूट्यूब पर देखना चाहते हैं तो देख सकते हैं.
Bhojpuri Song Had Ka Di Raja Ji Release: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और सिंगिंग सेंसेशन प्रियंका सिंह का नया गाना ‘हद कs दी राजा जी’ ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है. इस गाने ने भोजपुरी संगीत प्रेमियों के बीच तहलका मचा दिया है और यह तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
गाने को ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस गाने का म्यूजिक वीडियो भी कमाल का है, जिसमें खेसारी लाल यादव और श्वेता शर्मा की केमेस्ट्री फैंस को पसंद आ रही है. दोनों ने इस गाने में ऑनस्क्रीन आग लगा दी है.
रिलीज होते ही वायरल हुआ ‘हद कs दी राजा जी’
‘हद कs दी राजा जी’ में खेसारी लाल यादव के धमाकेदार डांस, प्रियंका सिंह की सुरीली आवाज और श्वेता शर्मा की सेंसुअस अदाओं ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. गाने के बोल और म्यूजिक काफी दिलचस्प हैं, जो हर किसी को थिरकने पर मजबूर कर रहे हैं. खेसारी लाल यादव के फैंस इस गाने को बेहद पसंद कर रहे हैं और इसे जमकर शेयर कर रहे हैं, जिससे यह गाना यूट्यूब खूब पसंद किया जा रहा है.
'हद कs दी राजा जी' को लेकर क्या बोले खेसारी
इस बेहतरीन गाने को लेकर खेसारीलाल यादव ने कहा ‘मैं अपने फैंस के प्यार और समर्थन के लिए दिल से शुक्रगुजार हूं. 'हद कs दी राजा जी' गाने को जिस तरह से दर्शकों ने सराहा है, वह मेरे लिए बेहद खास है.
यह गाना हमारे भोजपुरी संस्कृति और मस्ती से भरपूर है और मुझे खुशी है कि इसे लोगों ने इतना पसंद किया. प्रियंका सिंह की आवाज ने गाने में चार चांद लगा दिए हैं. मैं अपने सभी फैंस से आग्रह करता हूं कि वे इसी तरह से अपना प्यार बनाए रखें और हमें आगे भी ऐसे ही प्रोत्साहित करते रहें’.
प्रियंका ने मनवाया गायकी का लोहा
इस गाने की सफलता ने एक बार फिर खेसारी लाल यादव की लोकप्रियता और प्रियंका सिंह की गायकी का लोहा मनवाया है. दर्शकों की ओर से मिल रहे इस प्यार ने गाने को और भी खास बना दिया है और यह गाना आने वाले दिनों में और भी ज्यादा सुर्खियां बटोरने वाला है.
इस गाने के गीतकार कृष्णा बेदर्दी और संगीतकार आर्य शर्मा हैं. वीडियो निर्देशक बिभांशु तिवारी, कोरियोग्राफर असलम खान और पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं. गाने के निर्माता राजकुमार सिंह हैं.
यह भी पढ़ें: मलयालम फिल्म ‘अट्टम’ ने जीता बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड, इस OTT प्लेटफॉर्म पर उठाएं लुत्फ