Bhojpuri News: लहंगा-चोली के साथ लाली लिपस्टिक लगाए नजर आए Khesari Lal Yadav, एक्टर का ये रूप देख हंसकर हो जाएंगे लोट-पोट
Bhojpuri Song: सोशल मीडिया पर खेसारी लाल यादव का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वह लाल लिपस्टिक लगाए हुए खूब ठुमके मारते दिखाई दे रहे हैं.
Khesari Lal Yadav Lady Look Going Viral: खेसारी लाल यादव को भोजपुरी सिनेमा का ट्रेंडिंग स्टार कहा जाता है. आपने खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav )को फिल्मी पर्दे पर कई बार राउडी अंदाज में देखा होगा तो कई बार इमोशनल होते हुए देखा होगा, लेकिन आज हम आपके लिए खेसारी लाल यादव का वह रूप लेकर आए हैं जिसमें उन्हें पहचान पाना दर्शकों के लिए काफी मुश्किल हो रहा है. आज हम आपके लिए खेसारी लाल यादव का राउडी अंदाज नहीं बल्कि वह अंदाज लेकर आए हैं जिसमें उनकी नटखट अदाएं फैंस के दिलों पर छुरियां चलाती नजर आ रही हैं. आपने अक्सर खेसारी लाल यादव के गाने में एक से एक बड़ी हीरोइन को ठुमके लगाते देखा होगा लेकिन हमें क्या पता था खेसारी लाल यादव को इन हीरोइनों की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि उनका महिला वाला अवतार दर्शकों का दिल घायल करने के लिए काफी है.
खेसारी लाल यादव ने पहना लहंगा-चोली
जी हां लहंगा चोली पहने और लाली लिपस्टिक लगाए हुए वीडियो में नजर आ रही यह हसीना कोई और नहीं बल्कि आपके खेसारी लाल यादव ही हैं. सोशल मीडिया पर खेसारी लाल यादव का एक गाना जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वह लाल घाघरा पहने स्टेज पर महफिल जमाते नजर आ रहे हैं. छोटे-छोटे बाल, मुंह पर नूरानी सा निखार खेसारी लाल यादव का यह अवतार फैंस को खूब भा रहा है. खेसारी लाल यादव ने यह रूप अपने सुपरहिट गाने 'काटेल चानी लगाके मच्छरदानी' के लिए अपनाया है.
खेसारी लाल यादव का महिला अवतार
खेसारी लाल यादव का यह गाना 7 साल पुराना है. इस गाने को आप वेव म्यूजिक नामक यूट्यूब चैनल पर जाकर सुन सकते हैं. इस गाने को 9 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है, 31000 से भी ज्यादा दर्शकों ने खेसारी लाल यादव के गाने पर लाइक का बटन दबाते हुए इसे सुपर डुपर हिट करवा दिया है. खेसारी लाल यादव इस गाने में गले में लंबा सर नेकलेस पहने, माथे पर बिंदी लगाए, हाथों में ब्रेसलेट पहने नजर आ रहे हैं. इनका यह लुक बड़ी-बड़ी हसीनाओं को टक्कर देता नजर आ रहा है.