Akshara Singh को दिल दे बैठे प्रदीप पांडे, किसी और की मोहब्बत को अपना समझने लगे थे एक्टर
Bhojpuri Song: क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि आप जिस बेस्ट फ्रेंड को अपना दोस्त समझ रहे हो, वह दिल ही दिल में आपको चाहता हो. अगर हां तो आपको यह वीडियो खूब पसंद आएगी.
![Akshara Singh को दिल दे बैठे प्रदीप पांडे, किसी और की मोहब्बत को अपना समझने लगे थे एक्टर Bhojpuri Song Mohabbat Ho Jaye Kisi Se Pradeep Pandey Chintu and Akshara Singh song from Vivah 2 Akshara Singh को दिल दे बैठे प्रदीप पांडे, किसी और की मोहब्बत को अपना समझने लगे थे एक्टर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/27/485b1ad556e016c8547650228e708b631664266604997354_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Akshara Singh Hit Song Mohabbat Ho Jaye Kisi Se : बॉलीवुड के साथ-साथ इन दिनों भोजपुरी स्टार ने भी खूब धूम मचाई हुई है. भोजपुरी जगत के नामी सितारे आए दिन सुर्खियों के बाजार में छाए रहते हैं. इन दिनों भोजपुरी जगत की मशहूर अभिनेत्री अक्षरा सिंह (Akshara Singh) के भी खूब चर्चे हो रहे हैं. अक्षरा सिंह इन दिनों अपने एक गाने की वजह से खूब सुर्खियां बटोर रही हैं.
जैसे कि आप सब जानते हैं कि अक्षरा सिंह हमेशा अपने दर्शकों के लिए कुछ ना कुछ नया जरूर लेकर आती है. ऐसे में अक्षरा की यह नई वीडियो दिल टूटे आशिकों के लिए बिल्कुल परफेक्ट है. वैसे क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि आप जिस बेस्ट फ्रेंड को अपना दोस्त समझ रहे हो, वह दिल ही दिल में आपको चाहता हो. अगर हां तो आपको यह वीडियो खूब पसंद आएगी.
अक्षरा सिंह के साथ इस वीडियो में मशहूर अभिनेता प्रदीप पांडे भी नजर आ रहे हैं. प्रदीप पांडे इस वीडियो में अक्षरा सिंह के खास दोस्त बने दिख रहे हैं, लेकिन वीडियो को देख ऐसा लग रहा है की अक्षरा सिंह के प्यार में प्रदीप पांडे दीवाने हो गए हैं. वह अपनी दोस्त को ही अपनी मोहब्बत समझ बैठे हैं. वीडियो में अक्षरा सिंह की शादी का नजारा देखने को मिल रहा है. तो वहीं इस वीडियो में प्रदीप पांडे ने अक्षरा सिंह के दोस्त का किरदार निभाया है. लेकिन अक्षरा सिंह की शादी किसी और से हो रही होती है जिसे देख अंदर ही अंदर प्रदीप पांडे रो रहे हैं.
प्रदीप पांडे और अक्षरा सिंह के इस गाने का टाइटल मोहब्बत हो जाए किसी से रखा गया है. यह गाना साल 2021 में रिलीज हुआ था. आप इस गाने को एंटरटेन रंगीला पर सुन सकते हैं. यह गाना फिल्म विवाह 2 का है. इस गाने को विवेन रिचर्ड ने गाया है. इस गाने के लिरिक्स मनोज कुशवाहा ने लिखे हैं. देखते ही देखते इस गाने ने 25 मिलीयन व्यूज इकट्ठा कर लिए हैं.
यह भी पढ़ें:-
Chup Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल सका 'चुप' का जादू, पहले वीकेंड में की बस इतनी कमाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)