Rani Chatterjee का गजबण अंदाज देख यश कुमार हुए घायल, रोमांटिक वीडियो देखा क्या ?
Ichadhari :वायरल हो रहे इस गाने का टाइटल सजनी रखा गया है. इस गाने को आप बिहारीवुड यूट्यूब चैनल पर जाकर सुन सकते हैं.
Yash Kumar Mishra And Rani Chatterjee Viral Video: भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री रानी चटर्जी ने सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा डाला है. रोजाना रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) अपने नए गानों के साथ इंटरनेट पर खलबली मचाए नजर आती हैं. इन दिनों इंटरनेट पर रानी चटर्जी और यश कुमार का पुराना गाना खूब वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे गाने में रानी चटर्जी और यश कुमार जंगल में रोमांस फरमाते नजर आ रहे हैं. फिल्म इच्छाधारी का यह गाना इंटरनेट पर खूब धूम मचा रहा है. रानी चटर्जी इस वीडियो में रंग-बिरंगे लहंगे में अपनी बेबाक अदाओं का जादू चलाती नजर आ रही हैं. तो वहीं यश कुमार भी इस वीडियो में किसी हैंडसम हंक से कम नहीं लग रहे. रानी चटर्जी और यश कुमार की दमदार केमिस्ट्री फैंस को अपना कायल बना रही है .
वायरल हो रहे इस गाने का टाइटल सजनी रखा गया है. इस गाने को आप बिहारीवुड यूट्यूब चैनल पर जाकर सुन सकते हैं. इस गाने को मोहन राठौर और अल्का झा ने अपनी सुरीली आवाज में गाया है. इस गाने के म्यूजिक को छोटे बाबा ने डायरेक्ट किया है. इस गाने के लिरिक्स आजाद सिंह ने लिखे हैं. इस गाने में यश और रानी के अलावा पूनम पांडे और अवधेश मिश्रा भी नजर आए हैं.
बीते 6 सालों में इस गाने पर 13 मिलियन से भी ज्यादा दर्शकों ने अपना प्यार लुटाया है. 18 लाख से भी ज्यादा चाहने वालों ने इस गाने पर लाइक का बटन दबाया है. कमेंट बॉक्स में रानी चटर्जी के चाहने वाले गाने की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- रानी चटर्जी की तारीफ के लिए लफ्ज़ कम पड़ रहे हैं, तो वहीं दूसरा यूजर लिखता है कि- ऐसा प्यार जिंदगी में जरूर होना चाहिए.
यह भी पढ़ें- मॉडर्न वुमन को लेकर आलिया भट्ट ने की बात, कहा- 'स्टाइल, शांति यूं कहो आप में होना चाहिए सब कुछ...'