Bhojpuri Star Khesari Lal Yadav Childhood: खेसारी लाल यादव ने भोजपुरी सिनेमा में नाम कमाने के लिए खूब स्ट्रगल किया है. लेकिन आपको बता दें केवल भोजपुरी सिनेमा में ही नहीं बल्कि खेसारी लाल यादव का बचपन भी काफी मुश्किल दौर से गुजरा है. हाल ही में एबीपी को दिए गए इंटरव्यू में खेसारी लाल यादव ने अपने पुराने दिनों को याद कर अपने बचपन की कुछ यादें दर्शकों के साथ साझा की हैं. खेसारी लाल यादव ने अपनी जिंदगी में खूब उतार-चढ़ाव देखे हैं.
खेसारी लाल यादव को मां की याद भी खूब सताई है. मां के आंचल से दूर खेसारी लाल यादव ने अपना बचपन बिताया है. आज हम आपको इस रिपोर्ट में खेसारी लाल यादव से जुड़ी बचपन की कुछ यादें बताने जा रहे हैं.
खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने अपने इंटरव्यू में बताया कि जब मैं 6 साल का था तब मेरी मां मुझे छोड़ कर चली गई थी. उस वक्त पढ़ाई के लिए ज्यादा कुछ नहीं था क्योंकि पापा अकेले कमाने वाले थे, और हम सात भाई थे. 4 चाचा के भाई और हम तीन...हम सात भाई का खर्चा पापा अकेले उठाते थे. पापा रात को गार्ड की नौकरी करते थे दिन में कोई और काम... पापा को खाना बनाने में दिक्कत हुआ करती थी. लेकिन इस बीच में मैं अपनी मां को भी दोषी नहीं कह सकता, 6 साल में अगर कोई बेटा मां से दूर हो जाए तो उसे तो कुछ मिला ही नहीं.. सच पूछा जाए तो वह मोहब्बत मुझे मिले ही नहीं जो एक मां की गोद में मिलती है.
खेसारी लाल यादव ने इमोशनल होते हुए आगे कहा ' जो उस वक्त हुआ वह मेरी मां और मेरे पापा की मजबूरी थी. उसमें वह लोग दोषी नहीं है, क्योंकि उस वक्त ये था कि पापा ज्यादा पैसे कमाए और हमें अच्छी चीजें दे सके... उसमें उनका अपना स्वार्थ नहीं था. उसमें भी हम सबका ही स्वार्थ था.' खेसारी लाल यादव ने इस इंटरव्यू में दर्शकों के साथ अपने दिल के जज़्बात जगजाहिर किए हैं.
ये भी पढ़ें:-Rakhi Sawant Marriage: राखी सावंत ने आदिल खान के साथ शादी का वीडियो किया शेयर, वरमाला पहनाते दिखा कपल