Khesari Lal Yadav Latest Interview: खेसारी लाल यादव की कामयाबी तो सबने देखी लेकिन इस कामयाबी को हासिल करने के लिए खेसारी लाल यादव ने अपने जीवन में कई संघर्ष पार किए हैं. खेसारी लाल यादव को इस मुकाम पर पहुंचने के लिए खूब उतार-चढ़ाव से गुजरना पड़ा है. खेसारी लाल यादव को भोजपुरी सिनेमा के चुनिंदा सुपरस्टार की लिस्ट में गिना जाता है. लेकिन आज हम इस रिपोर्ट में खेसारी लाल यादव की लग्जरियस भरी जिंदगी के बारे में नहीं बल्कि उनकी स्ट्रगल भरी जिंदगी के बारे में बात करेंगे. हम बात करेंगे खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) से उनके उन दिनों की जब उन्हें कोई नहीं पहचानता था. एबीपी न्यूज को दिए गए इंटरव्यू में खेसारी लाल यादव ने अपने सभी दर्द भरे लम्हों का जिक्र किया है.


खेसारी लाल यादव की स्ट्रगल स्टोरी 
खेसारी लाल यादव ने अपने इंटरव्यू में बात करते हुए बताया कि कैसे उनकी मेहनत पर लोग पानी फेर दिया करते थे. यूं तो खेसारी लाल यादव ने उस शख्स का नाम इस इंटरव्यू में नहीं लिया जिन्होंने उनकी बेइज्जती की थी. लेकिन उन्होंने इस पूरे किस्से को अपने दर्शकों को बताया. इंटरव्यू में खेसारी लाल यादव कहते हैं कि मैं उनका नाम तो नहीं बताऊंगा लेकिन उस शख्स ने मेरे मुंह पर मेरी कैसेट फेंककर मारी और मेरी मां को गाली दी थी. उस दिन रोया बहुत था मैं. ऐसे कई किस्से मेरे साथ बार-बार हुए. मैं लगातार तीन दिन तक गमछा ओढ़े एक कैसेट की दुकान के बाहर सोया रहा था. ताकि वह मेरी कैसेट रख ले.



खेसारी लाल यादव ने अपने इंटरव्यू में आगे कहा 'मेरी हालत को देख उस आदमी ने मेरा कैसेट लिया था. मैं आज भी उस आदमी को भूला नहीं हूं 12 साल हो गए हैं. मैं बिहार के हर डीलर का नाम जानता हूं क्योंकि मैं हर जगह गया हूं मैंने अपनी कैसेट खुद बेची हैं. मैं कड़ी धूप में ₹5 बचाने के लिए मोतीहारी से मोहम्मदपुर गया था. और वहां से पैदल आया था, वह भी सिर्फ 5 रुपये बचाने के लिए. खेसारी लाल यादव ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई किस्सो पर इस इंटरव्यू में बात की है, सुनिए ये पूरा इंटरव्यू.


यह भी पढ़ें- Vaishali Thakkar Suicide Case: वैशाली ठक्कर केस में राहुल नवलानी को मिली राहत, कोर्ट ने मंजूर की जमानत याचिका