Manoj Tiwari के घर पर क्यों छिपकर रहे थे Khesari Lal Yadav, वजह जानने के लिए देखें वीडियो
Manoj Tiwari- Khesari: खेसारी लाल यादव ने अपने करियर के शुरुआती दौर में खूब स्ट्रगल किया है. एक्टर मनोज तिवारी के घर पर छिपकर रहने पर मजबूर थे.

Khesari Lal Yadav Latest Interview: भोजपुरी सिनेमा के ट्रेडिंग स्टार खेसारी लाल यादव आए दिन टॉप हेडलाइंस का हिस्सा बने नजर आते हैं. खेसारी लाल यादव के चाहने वाले उनसे जुड़ी छोटी-छोटी बातें जानने के लिए हमेशा बेकरार नजर आते हैं. आज हम आपके लिए खेसारी लाल यादव से जुड़ी कुछ इंसाइड अपडेट लेकर आए हैं जिसमें आपको उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ छुपे राज सुनने को मिलेंगे. हाल ही में एबीपी को दिए गए इंटरव्यू में खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने अपनी जिंदगी से जुड़ा एक ऐसा किस्सा बताया है जहां उन्हें एक वक्त पर भोजपुरी जगत के नामी सितारे और राजनेता मनोज तिवारी के घर छुपकर रहना पड़ा था. अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसी क्या वजह होगी जो उन्हें मनोज तिवारी के घर पर ऐसे ठहरना पड़ा होगा. ये जानने के लिए पढ़िए ये पूरी रिपोर्ट...
खेसारी लाल यादव ने अपने इंटरव्यू में बताया "जब मैं यहां आया तो मैं मनोज तिवारी (Mnaoj Tiwari) के घर में छुपा रहा था. मेरे एक विकास भैया थे जो कि मनोज तिवारी के मैनेजर थे. उन्होंने मुझे एक महीने तक घर में छिपाकर रखा था. ताकि मनोज भैया को पता ना चले." जब उनसे इस बात की वजह पूछी गई तो खेसारी लाल यादव कहते हैं विकास भैया को डर था कि कहीं उन्हें पता ना चल जाए, वह यह ना सोचने लग जाए कि वह लोगों को उनके घर में ऐसे रुकने देते हैं.
View this post on Instagram
खेसारी लाल यादव ने बताया कि कैसे उनके विकास भैया जी रोज उन्हें बाइक सिखाया करते थे. खेसारी ने उस एक महीने में डांस सीखा, एक्शन सीखा. इस दौरान उनकी मुलाकात आलोक जी से हुई जो खेसारी लाल यादव की जिंदगी में गॉडफादर बनकर आए. उन्होंने खेसारी लाल यादव पर 60 से 70 लाख रुपये खर्च किए थे. और साजन चले ससुराल सिनेमा बनाई थी. वो पहली ही फिल्म इतनी सुपर डुपर हिट हो गई कि खेसारी को लोग बेशुमार प्यार करने लगे थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

