Khesari Lal Yadav Net Worth: भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव आज इंडस्ट्री का बड़ा नाम है. उनकी फिल्म रंग दे बसंती बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया चल रही है. फिल्म सिर्फ 10 करोड़ रुपये के बजट में बनी है और खबरों की मानें तो फिल्म ने करीब 80 लाख का कलेक्शन कर लिया है. अभी भी इस फिल्म को खूब पसंद किया जा रहा है.


फिल्मों में वह मोटी कमाई करते हैं और भोजपुरी सिनेमा के हाईएस्ट पेड एक्टर्स में से एक हैं. तो चलिए जानते हैं उन्होंने अपना नाम क्यों बदला और अभिनेता महीने में कितनी कमाई करते हैं. 


स्टेज शो से मोटी कमाई करते हैं खेसारी
खेसारी लाल यादव सिर्फ बेहतरीन फिल्में ही नहीं बल्कि स्टेज शो भी करते हैं. खेसारी लाल यादव खुद बता चुके हैं कि वह महीने में तीन-चार स्टेज शो कर लेते हैं. इस स्टेज शो से उनको मोटी कमाई होती है. खेसारी एक स्टेज शो के करीब 10 लाख रुपये चार्ज करते हैं. हां लेकिन किसी करीबी या खास के यहां शो करना हो तो रकम कुछ कम भी हो जाती है. बता दें कि खेसारी एक स्टेज शो से 40 लाख रुपये महीना कमाते हैं. 






कितनी है खेसारी लाल की नेटवर्थ
खबरों की मानें तो खेसारी लाल यादव एक फिल्म के जरिए 50 से 60 लाख की कमाई करते हैं. वहीं एक महीने में वह एक करोड़ से ज्यादा कमाते हैं. नेटवर्थ की बात करें तो खेसारी लाल की नेटवर्थ करीब 14 करोड़ रुपये के आसपास है.


रिपोर्ट्स की मानें तो मुंबई में खेसारी लाल यादव की मुंबई में भी करोड़ों की प्रॉपर्टी है. इसके अलावा उनके पास 2.30 करोड़ की लग्जरी गाड़ी लैंड रोवर डिफेंडर एसयूवी भी है. इसके अलावा खेसारी लाल एक गाने के 10 लाख रुपये से ज्यादा चार्ज करते हैं. 


खेसारी नहीं है असली नाम
करोड़ों की संपत्ति के मालिक खेसारी लाल यादव एक समय पर लिट्टी-चोखा और दूध बेचकर गुजारा करते थे. दरअसल एक बार खेसारी लाल यादव कपिल शर्मा के शो में आए थे तो उन्होंने अपने पुराने संघर्ष के दिनों को याद किया था.


अभिनेता ने कहा था कि एक समय पर वह अपने पिताजी के साथ दूध बेचते थे, क्योंकि उनकी आर्थिक हालत ठीक नहीं थी. इसलिए परिवार को पालने के लिए ऐसा करना पड़ता था. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा था कि उनका असली नाम शत्रुघ्न सिन्हा है, लेकिन फिल्मों में आने के लिए उन्होंने अपना नाम खेसारी लाल यादव कर लिया. 


यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut Salary: सांसद बनने के बाद कंगना रनौत को कितनी सैलरी मिलेगी? घर के साथ फ्री में कई सुख-सुविधाएं