Bhojpuri Star Khesari Lal Yadav Real Name: खेसारी लाल यादव भोजपुरी सिनेमा के नामी अभिनेताओं में से एक हैं. खेसारी लाल यादव ने इस इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया है. खेसारी लाल यादव ने फिल्मी दुनिया में खूब स्ट्रगल किया है. खेसारी लाल यादव से जुड़े ऐसे कई राज है जिससे आज तक आप अनजान रहे होंगे. यह बात तो आप सभी अच्छे से जानते हैं कि खेसारी लाल यादव का असली नाम खेसारी लाल यादव नहीं है. खेसारी लाल यादव का असली नाम शत्रुघ्न कुमार यादव है. तो चलिए जानते हैं इस रिपोर्ट में आखिर शत्रुघ्न कुमार यादव कैसे बने भोजपुरी सिनेमा के खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav). 


मनोज तिवारी के घर में छिपे रहने से लेकर एक-एक पाई के लिए मोहताज रहने वाले खेसारी लाल यादव ने अपने जीवन में बेहद स्ट्रगल झेला है. एबीपी को दिए गए इंटरव्यू में खेसारी लाल यादव ने अपने इन सभी स्ट्रगल पर बात की है. साथ ही अपने नाम खेसारी की कहानी भी बयां की है. खेसारी ने बताया कि "वह आज भी कागजों पर शत्रुघ्न कुमार यादव के नाम से ही सिग्नेचर करते हैं. क्योंकि उनके सारे पेपर खेसारी लाल यादव के नाम से नहीं बल्कि शत्रुघ्न नाम से बने हैं. बचपन से ही मैं बोलता बहुत था, कुछ भी बोलता था. बच्चा था मतलब पता नहीं था लेकिन बोलता रहता था."






खेसारी लाल यादव ने बताया कि "जिनके यहां में पहली बार रहा था उन्होंने मेरा नाम खेसारी रखा था. मैं बहुत बोलता था जिसकी वजह से मेरा नाम खेसारी रख दिया गया था. खेसारी का मतलब यह होता है कि खेसारी एक अनाज है, खेसारी की दाल होती है, वह खाइएगा तो आपको पचेगा नहीं... खेसारी अनाज को किसी की जरूरत नहीं है ना खाद की ना पानी की. इसी वजह से मेरा नाम खेसारी रख दिया गया था और देखिए आज खेसारी नाम दुनिया वालों के लिए एक ब्रांड बन चुका है.


ये भी पढ़ें:-इस एक्टर ने बचाई Rakhi Sawant और आदिल खान की टूटती शादी, एक्ट्रेस ने अब किया नाम का खुलासा