Bhojpuri Stars Family Photos: भोजपुरी सिनेमा के नामी कलाकारों से जुड़ी खबरें, तस्वीरें और वीडियो तो आप रोजाना देखते ही हैं. लेकिन इनकी परिवार की तस्वीरें बेहद कम ही देखने को मिलती हैं. वैसे कहना पड़ेगा जितने टैलेंटेड आपके यह भोजपुरी सितारे हैं उतने ही टैलेंटेड उनके बच्चे भी हैं.
कुछ भोजपुरी स्टार्स के बच्चे बचपन से ही फिल्मी दुनिया में कदम रख अपनी अदाकारी का लोहा मनवा रहे हैं. तो कुछ अभी फिल्मों से दूर अपनी खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं. आज आपको हम इस रिपोर्ट में भोजपुरी सिनेमा के स्टार किड्स (Bhojpuri Starkids) की झलक दिखाने जा रहे हैं.
खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) को भोजपुरी सिनेमा का ट्रेंडिंग स्टार कहा जाता है. जितने टैलेंटेड खेसारी लाल यादव है उनसे कई ज्यादा टैलेंटेड उनकी लाडली गुड़िया कृति है. खेसारी लाल यादव की लाडली बेटी बचपन में ही फिल्मी दुनिया में कदम रख चुकी है, और उनको उनकी फिल्म के लिए अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है. खेसारी लाल यादव की बेटी कृति बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्मी पर्दे पर अदाकारी की छाप छोड़ रही हैं.
रवि किशन (Ravi Kishan) चार बच्चों के पिता हैं. रवि किशन की ही तरह उनकी बड़ी बेटी रीवा किशन ने भी एक्ट्रेस बनने का सपना देखा था और उस सपने को उन्होंने जिया भी है. रीवा किशन 2020 में रिलीज हुई फिल्म 'सब कुशल मंगल' में नजर आ चुकी हैं.
मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) की पहली शादी से उनकी बेटी जिया तिवारी हैं. सुरभि तिवारी से दूसरी शादी करने के बाद मनोज तिवारी तीसरी बार पिता बनने जा रहे हैं. मनोज तिवारी की दूसरी बेटी का नाम सांविका है.
भोजपुरी सिनेमा के मेगास्टार निरहुआ (Nirahua) भी दो बच्चों के पिता हैं. निरहुआ की फैमिली फिल्मी चकाचौंध से दूर रहना पसंद करती है. निरहुआ की एक बेटी और एक बेटा है बेटी का नाम अदिति है, तो वहीं बेटे को भी पिता की ही तरह 2 नाम से जाना जाता है, कोई उन्हें आदित्य कहकर पुकारता है तो कोई अमित यादव कहकर..
यह भी पढ़ें- An Action Hero Box Office: आयुष्मान की ‘एन एक्शन हीरो’ का बॉक्स ऑफिस पर निकला दम, रविवार को महज इतना किया कलेक्शन