Nirahua and Pawan Singh Airport Story: भोजपुरी स्टार पवन सिंह और निरहुआ यह दोनों ही चेहरे फिल्मी दुनिया का जाना माना नाम हैं. आज हम आपको इन्हीं दो सितारों का एक मजेदार किस्सा सुनाने जा रहे हैं जिसे सुन यकीनन आपकी हंसी कंट्रोल नहीं हो पाएगी. जब कपिल शर्मा के शो में निरहुआ पवन सिंह के साथ पहुंचे थे तो उन्होंने उनसे जुड़ा एक मजेदार किस्सा दर्शकों को सुनाते हुए पवन सिंह (Pawan Singh) को भी हंसने पर मजबूर कर दिया था.


निरहुआ (Nirahua) ने कपिल के शो में खुलासा करते हुए सिंगापुर का वह किस्सा सुनाया था जो शायद आपने पहले कभी नहीं सुना होगा. क्या आप जानते हैं सिंगापुर की सिक्योरिटी की नजरों में जब पवन सिंह आए तो निरहुआ ने उन्हें कैसे उस सिक्योरिटी से छुटकारा दिलवाया था, अगर नहीं तो पढ़िए पूरी रिपोर्ट.


निरहुआ ने सुनाया पवन सिंह से जुड़ा किस्सा 


कपिल के शो में निरहुआ ने पवन सिंह से जुड़ा यह किस्सा बताते हुए कहा था कि "जब मैं और पवन सिंह सिंगापुर से वापस लौट रहे थे तो सिक्योरिटी ने पवन सिंह को रोक लिया और अपने साथ केबिन मैं लेकर आ गए. मैं जब इनके पास गया और उनसे पूछा कि यह लोग क्या बोल रहे हैं तो इन्होंने मुझसे बोला पता नहीं क्या पूछता रहा... पवन सिंह का यह जवाब सुन निरहुआ ने खुद सिक्योरिटी गार्ड से बात करना शुरू कर दिया." निरहुआ ने सिक्योरिटी गार्ड को बताया कि यह लॉलीपॉप वाले सिंगर हैं. लेकिन इसे सुन सिक्योरिटी गार्ड का रिएक्शन कुछ ऐसा आया कि पवन सिंह जमीन पर बैठ गए.






दरअसल हुआ कुछ यूं था कि जब निरहुआ ने सिक्योरिटी गार्ड को यह बताया था कि यह लॉलीपॉप वाले सिंगर हैं तो वह सिक्योरिटी गार्ड काफी हैरान हो गया था, और एक्साइटमेंट में आकर वो कहने लगा था कि "लॉली पॉप सिंगर... ओ माय गॉड... यह तो बहुत डाउन टू अर्थ हैं". सिक्योरिटी गार्ड का ये रिएक्शन देख पवन सिंह जमीन पर बैठ जाते हैं. ऐसे में आप सोच रहे होंगे कि पवन सिंह नीचे क्यों बैठे. यह सवाल निरहुआ के दिमाग में भी आया और उन्होंने पूछा कि आप नीचे क्यों बैठे हो. तो इस सवाल का जवाब देते हुए पवन सिंह कहते हैं अभी उसी ने तो कहा डाउन टू अर्थ... पवन सिंह का यह मजेदार किस्सा सुन कपिल शर्मा के शो में बैठा हर एक इंसान जोरो शोरों हंसने लगा और उसे देख पवन सिंह भी अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाए.


यह भी पढ़ें-Ideas of India 2023: 'मां-बाप को नहीं बदल सकती', सारा अली खान ने नेपोटिज्म पर दिया चौंकाने वाला बयान