Pravesh Lal Yadav Upcoming Films: 4 साल तक देश की जिम्मेदारी अपने कंधे पर उठाए प्रवेश लाल यादव ने जब साल 2013 में फिल्मी पर्दे पर एंट्री मारी तो उनको खूब कामयाबी हासिल हुई. प्रवेश लाल यादव भोजपुरी सिनेमा में भाई निरहुआ से अलग पहचान बनाते नजर आए हैं. बेशक कमाई और संपत्ति के मामले में प्रवेश लाल यादव (Pravesh Lal Yadav) भाई दिनेश लाल यादव से अभी काफी पीछे हैं लेकिन जिस रफ्तार से प्रवेश लाल यादव की फिल्में एक के बाद एक हिट होती जा रही हैं, उसे देख लग रहा है कि एक्टर कुछ ही सालों में भाई निरहुआ को भी पीछे छोड़ देंगे.
भोजपुरी सिनेमा में इन दिनों प्रवेश लाल यादव का बोलबाला नजर आ रहा है. भोजपुरी सिनेमा के ये नामी सितारे दिन पर दिन कामयाबी के शिखर पर अपना परचम लहराता नजर आ रहे हैं. साल 2023 में प्रवेश लाल यादव की एक नहीं दो नहीं बल्कि 6 फिल्में रिलीज होने जा रही हैं. प्रवेश लाल यादव जल्द ही ' भगवान हाजिर हो', ' चाचू की दुल्हनिया ', ' बनारसी बाबू', ' घूंघट में घोटाला 2', ' माइकल फोटोग्राफर' और ' प्रीतम प्यारे' जैसी बिग बजट फिल्मों में नजर आने वाले हैं.
प्रवेश लाल यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दर्शकों को अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की झलक दिखाई है. किसी तस्वीर में उन्होंने स्क्रिप्ट लिए फिल्म की अनाउंसमेंट की है, तो किसी में उन्होंने फिल्म का पोस्टर शेयर कर दर्शकों को अपनी आने वाली फिल्म की झलक दिखाई है. प्रवेश लाल यादव जल्द ही एक पुलिसवाले के किरदार में भी नजर आने वाले हैं जहां उन्होंने रानी चटर्जी के साथ खूब एक्शन फिल्माया है.
ये भी पढ़ें:-जॉनी डेप संग सेटलमेंट पर बोलीं एम्बर हर्ड, 'मैंने बेइज्जती झेली, अब खुद को आजाद कराने का टाइम आया'