Bhojpuri News: बिग बॉस के इस नामी कंटेस्टेंट को जान से मारने की धमकी दे चुके हैं Nirahua, हिंट -टाइम आउट...
Nirahua Fight : निरहुआ को अगर आपने आज तक गुस्से में नहीं देखा है, तो यह वीडियो देख आप भी थरथर कांप जाएंगे. देखिए किस तरह नाम सिद्दीकी ने भोजपुरी स्टार को गुस्से में लाल पीला करवा दिया है.
Bhojpuri Star Nirahua Fight with Imam Siddique: भोजपुरी सिनेमा का जाना माना नाम निरहुआ आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है. निरहुआ (Nirahua) ने बीते सालों में दर्शकों का खूब दिल जीतते हुए भोजपुरी इंडस्ट्री के साथ-साथ छोटे पर्दे पर भी खूब धमाल मचाया है. यह बात तो आप सभी अच्छे से जानते हैं कि निरहुआ सलमान खान के मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस का भी हिस्सा रह चुके हैं. बिग बॉस के सीजन 6 में निरहुआ ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी, इस सीजन में निरहुआ बड़ा नाम बन कर उभरे थे. यूं तो निरहुआ को आपने असल जिंदगी में कभी गुस्सा करते नहीं देखा होगा लेकिन एक वक्त निरहुआ की जिंदगी में ऐसा आया था कि भोजपुरी जगत के इस नामी एक्टर को गुस्से में लाल पीले होते हुए दूसरे कंटेस्टेंट को जान से मारने की धमकी देते देखा गया था. निरहुआ ने बिग बॉस के घर में किसको धमकी दी थी आइए बताते हैं आपको.
निरहुआ के साथ भिड़े इमाम सिद्दीकी
निरहुआ को आपने अक्सर बड़े पर्दे पर ही एक्शन करता देखा होगा. वैसे ऐसा कभी हुआ नहीं है कि पर्दे के पीछे निरहुआ कभी गुस्सा करते दिखे हो लेकिन बिग बॉस में आए इस कंटेस्टेंट ने निरहुआ को इतना तंग कर दिया था कि वह अपना आपा खो बैठे थे. उस कंटेस्टेंट की बात करें तो उसका फेवरेट डायलॉग टाइम आउट रहा है. यह डायलॉग तो उस कंटेस्टेंट ने सलमान खान तक को चेपा है. हम जिस कंटेस्टेंट की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि इमाम सिद्दीकी (Imam Siddique) हैं.
यूं तो निरहुआ ज्यादा वक्त तक बिग बॉस के घर में टिक नहीं पाए थे लेकिन इमाम सिद्दीकी के साथ हुई लड़ाई दर्शकों को आज भी याद है. दोनों इस घर में बुरी तरह भिड़ते नजर आए थे. कैमरा के सामने निरहुआ ने अपना आपा खोते हुए इमाम सिद्दीकी को चैलेंज के दौरान जान से मार देने की धमकी तक दे डाली थी. इमाम सिद्दिकी के लगातार बोलने से निरहुआ परेशान हो गए थे और उन्होंने उन्हें चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उन्होंने मुंह बंद नहीं किया तो वह उन्हें जान से मार देंगे. घमासान युद्ध के बाद निरहुआ घर से बेघर हो गए थे लेकिन निरहुआ के फैंस की रडार पर इमाम सिद्दीकी आ गए थे. उन्हें उस दौरान खूब ट्रोल किया गया था.