भोजपुरी इंडस्ट्री इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में रहती है. साउथ की भोजपुरी फिल्में और गाने तो उससे भी ज्यादा ट्रेंड में बने रहते हैं. लेकिन भोजपुरी के सुपरस्टार कहे जाने वाले दिनेश लाल यादव निरहुआ के नाम से जाने जाते हैं. दिनेश लाल यादव आज के वक्त में किसी ने पहचान के मोहताज नहीं रह गए हैं. उन्होंने एक्टिंग से लेकर राजनीति तक अपना परचम लहराया है और एक खास पहचान हासिल की है.


निरहुआ की साल 2000 में हुई थी मंशा देवी से शादी 


लेकिन आज हम दिनेश लाल यादव यानी कि निरहुआ की पत्नी के बारे में जानने वाले हैं. वैसे तो जो भी उनकी फिल्में और गाने सुनता है वह यही समझता है कि उनकी पत्नी आम्रपाली दुबे हैं. लेकिन ऐसा नहीं है क्योंकि अम्रपाली दुबे निरहुआ की पत्नी नहीं है. दरअसल आपको बता दें कि निरहुआ की असली पत्नी का नाम मंशा देवी है और उनकी शादी 2000 में हो चुकी है.


निरहुआ के है 3 बच्चे 


इतना ही नहीं आपको बता दें कि दिनेश लाल यादव के 3 बच्चे भी हो चुके हैं और बता दें कि निरहुआ के एक बेटी और दो बेटे है. उनकी बेटी का नाम अदिति और वही बेटे का नाम आदित्य और अमित यादव रखा गया है. निरहुआ अपने माता-पिता और अपने पूरे परिवार के साथ में मुंबई में रहते हैं. लेकिन अगर हम उनकी पत्नी की बात करें तो वह लाइमलाइट से दूर रहना ही पसंद करती हैं.


आम्रपाली दुबे और निरहुआ के बारे में फैली थी अफवाहें 


आम्रपाली दुबे सिर्फ और सिर्फ उनके साथ में भोजपुरी फिल्मों में नजर आती है. जिसमें निरहुआ और अमरपाली दुबे पति-पत्नी के किरदार को निभाते हुए देखे जाते हैं. हेलो के बीच में निरहुआ और अमरपाली दुबे के बारे में कुछ अफवाहें फैल गई थी. जिसमें कहा जा रहा था कि उन दोनों ने शादी कर ली. लेकिन यह सिर्फ अफवाह थी. बता दें कि दिनेश लाल यादव की भोजपुरी इंडस्ट्री में एक अलग ही पहचान बन चुकी है और साथ ही साथ उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री को काफी सारी हिट फिल्में और गाने भी दिए हैं.


यह भी पढ़ें-


इन भोजपुरी गानों ने खूब मचाया धमाल, यूजर्स से लेकर स्टार्स तक जमकर बनाते हैं रील्स


भोजपुरी फिल्मों के अश्लील और भद्दे नाम, पब्लिक प्लेस में बोला तो लगती है गाली!