Pawan Singh के बर्थडे बैश में हुई हाथापाई, जानिए गुस्साए एक्टर ने आगे क्या किया ?
Bhojpuri News: सोशल मीडिया पर पवन सिंह के जन्मदिन का एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां लोग कुर्सियां उठाते हुए एक दूसरे के साथ हाथापाई कर रहे हैं.
Pawan Singh Birthday Part Controversy: पवन सिंह ने 5 जनवरी को अपना 37वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था. इस जश्न की धूम पूरे भोजपुरी जगत में देखने को मिली थी. पवन सिंह का बर्थडे बड़ी धूमधाम से मनाया गया था. अगर आप पवन सिंह के चाहने वाले हैं तो आपने उनके बर्थडे बैश की हर वीडियो तो कई दफा देखी होगी, लेकिन हम आज पवन सिंह (Pawan Singh) के बर्थडे कि वह वीडियो लेकर आए हैं जो यकीनन आपसे मिस हो गई होगी. पवन सिंह के जन्मदिन में जहां खूब धूम देखने को मिली है तो वहीं दूसरी तरफ खूब मारामारी भी हुई है. पवन सिंह के जन्मदिन पर कई लोगों ने कुर्सियां तोड़ कर अपना गुस्सा दिखाया है. ऐसे में जब यह बात पवन सिंह को पता चली तो उनका रिएक्शन कैसा रहा आइए बताते हैं आपको.
पवन सिंह की जिंदगी में आए दिन कोई न कोई बवाल मचता नजर आता है. पवन सिंह जितना भी कॉन्ट्रोवर्सी से पीछा छुड़ाना चाहे कॉन्ट्रोवर्सी भागते-भागते पवन सिंह का पीछा कर ही लेती है. जैसा कि सब जानते हैं पवन सिंह ने अपने जन्मदिन पर अपना नया गाना रिलीज किया है. ऐसे में वह अपने दर्शकों को उनके प्यार के लिए धन्यवाद कह ही रहे थे कि अचानक इस बर्थडे पार्टी में लोग हाथापाई पर उतर आए. इस लड़ाई की वजह तो मालूम नहीं हुई लेकिन हंगामा ऐसा मचा की लोग कुर्सियां उठाकर फेंकने लगे थे.
पवन सिंह स्टेज पर खड़े हुए लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन जब बात हाथ से आगे निकल गई तो गुस्सा खाए पवन सिंह अपनी बर्थडे पार्टी को बीच में ही छोड़कर निकल चलें. पवन सिंह के जन्मदिन पर हुआ यह बवाल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. पवन सिंह के चाहने वाले उन लोगों पर गुस्सा जता रहे हैं जिन्होंने पवन सिंह का बर्थडे खराब करने की कोशिश की है. पवन सिंह का ये 37वां जन्मदिन था जिसे वह बहुत धूमधाम से सेलिब्रेट करना चाहते थे. लेकिन पवन सिंह का यह जश्न कब अखाड़ा बन गया ये उन्हें भी पता नहीं चला.
यह भी पढें- Sales Tax Case: अनुष्का शर्मा ने सेल्स टैक्स मामले में खटखटाया HC दरवाजा, कोर्ट ने विभाग से मांगा जवाब