कितने पढ़े लिखे हैं भोजपुरी स्टार Pawan Singh? करोड़ों में है नेटवर्थ, एक फिल्म के लिए लेते हैं 50 लाख
Pawan Singh Personal Life: भोजपुरी स्टार पवन सिंह न सिर्फ अपनी बेहतरीन एक्टिंग बल्कि अपनी शानदार आवाज के लिए भी जाने जाते हैं. आज हम आपको उनकी एजुकेशन से लेकर उनकी नेटवर्थ के बारे में बताने जा रहे हैं
Pawan Singh Personal Life: भोजपुरी स्टार पवन सिंह एक बड़ा नाम हैं. उन्हें इंडस्ट्री में पावरस्टार के नाम से जाना जाता है. पवन सिंह ना सिर्फ अपनी बेहतरीन एक्टिंग बल्कि अपनी शानदार आवाज के लिए भी काफी पसंद किए जाते हैं. उन्होंने भोजपुरी सिनेमा में एक से बढ़कर एक फिल्में और एक से बढ़कर एक गाने गाए हैं, जो आज भी लोग सुनना पसंद करते हैं. फिल्मों और गानों के बारे में तो आप जानते ही होंगे. चलिए आज उनकी एजुकेशन और नेटवर्थ के बारे में बताते हैं...
पवन सिंह की एजुकेशन
पवन सिंह भोजपुरी सिनेमा के काफी चर्चा में रहने वाले स्टार हैं. वो फिल्मों के साथ ही सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. वहीं, उनकी पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ किसी से छुपी नहीं है. सबसे पहले पवन सिंह की एजुकेशन की बात करें तो, उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई एचएनके हाई स्कूल से की. इसके बाद वो बिहार के महाराज कॉलेज से ग्रेजुएट हुए. इसके बाद एक्टर ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था.
View this post on Instagram
इस फिल्म से रखा था भोजपुरी इंडस्ट्री में कदम
पवन सिंह ने अपने करियर की शुरुआत 2007 में भोजपुरी सिनेमा 'रंगली चुनरिया तोहरे' नाम से की थी. इसके बाद वो कई फिल्मों में नजर आए. लेकिन पवन को एक्टिंग से ज्यादा उनकी खूबसूरत आवाज के लिए जाना जाता है. लुलिया के मांगेले, होली, हिला के नाच, मेहरारू मिलल गई, तोहरी गलिया के डिंपल जैसे हिट सॉन्ग दिए हैं. तू जजान है हमार, हर हर गंगे, जिद्दी आशिक, सत्या, धड़कन, नेहले पे दहला जैसी हिट फिल्में भी दी हैं.
पवन सिंह की नेटवर्थ
बता दें कि, पवन सिंह का एक किस्सा काफी मशहूर है. कहा जाता है कि एक्टर बचपन में अपने भाई की किताब से 10 रुपये चुराया करते थे. लेकिन बचपन में पैसे चुराने वाले पवन सिंह आज कई करोड़ों रुपये के मालिक हैं. एक्टर की नेथवर्थ की बात करें तो, एक्टर की नेटवर्थ 41 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है. पवन को भोजपुरी के मंहेग स्टार्स की लिस्ट में गिना जाता है. रिपोट्स के मुताबिक एक्टर अपनी एक फिल्म के लिए 40-50 लाख रुपये चार्ज करते हैं. वहीं, वो एक गाने के लिए 2, 3 लाख रुपये फीस लेते हैं. वो एक लग्जरी लाइफ जीते हैं. उनके पास कई प्रोपर्टीज और महंगी गाड़िया हैं.
पवन सिंह की नहीं चल पाई शादी
पवन सिंह की लव लाइफ की बात करें तो, एक्टर ने दो शादी की हुई हैं. पहली पत्नी के निधन के बाद एक्टर ने दूसरी शादी की थी लेकिन उनकी दूसरी शादी ज्यादा दिन तक नहीं चल पाई और दोनों अलग हो गए. फिलहाल पवन सिंह सिंगल हैं.
यह भी पढ़ें: करण जौहर के जुड़वां बच्चों के बर्थडे बैश में स्टार किड्स ने मचाई धूम, इस शानदार थीम के साथ पार्टी में चमके स्टार्स, Inside Pics