Bhojpuri Star Pawan Singh Struggle Story: भोजपुरी सिनेमा में कई ऐसे सितारे हुए हैं, जिनका जादू फैंस के सिर चढ़कर बोलता है. लोग उनको देखने, उनकी एक झलक के लिए बेताब रहते हैं. भोजपुरी सिनेमा में ऐसे एक स्टार हैं, जिन्होंने काफी संघर्षों के बाद वह मुकाम हासिल किया है, जिसपर वह हैं. लेकिन आज वह भोजपुरी जगत में राज कर रहे हैं. चलिए उनके बारे में आपको बताते हैं. 


नाम कमाने के लिए खूब बेले पापड़
भोजपुरी सिनेमा की दुनिया में राज करने वाले इस स्टार का नाम है पवन सिंह. पवन सिंह आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्म और म्यूजिक वीडियो में काम किया है. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में उनका इतना बड़ा नाम है, लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने खूब पापड़ बेले हैं. बचपन से ही अभिनेता ने गाना गाना शुरू कर दिया था और भोजपुरी इंटस्ट्री में आने के बाद वह करीब दो साल तक केवल सिंगिंग करते रहे. 






बेहद तंगी में गुजरा बचपन
आज को दौर में पवन सिंह के गानें सुनना लोग खूब पसंद करते हैं, बल्कि विदेशों में भी सुने जाते हैं. उनका गाना लालीपॉप लागेलू विदेशों में भी मशहूर है. पवन सिंह का बचपन बेहद गरीबी में गुजरा है और दो रोटी के लिए उनको बहुत संघर्ष करना पड़ता था.


अपने परिवार का पेट पालने के लिए उन्होंने बहुत कम उम्र में ही गाना शुरू कर दिया था. पवन सिंह अपने चाचा के साथ जा-जाकर सभाओं में गाना गाते थे. जब नींद की वजह से उनकी आंख लग जाती थी, तो पानी डालकर उनको जगाया जाता था. 


जब भाई की पर्स से चुराए पैसे
एक इंटरव्यू के दौरान पवन सिंह ने अपने स्ट्रगल के दौर का जिक्र करते हुए बताया था कि एकबार अपने भाई की पर्स से उन्होंने 10 रुपये चुरा लिए थे. उस दिन उनके भाई ने उनकी जबर्दस्त पिटाई कर दी थी. किसी जमाने में साइकिल से चलने वाले पवन सिंह आज महंगी गाड़ियों के मालिक हैं. 


पवन सिंह की नेटवर्थ
इस वक्त पवन सिंह की नेटवर्थ 41 करोड़ रुपये से ज्यादा है. रिपोर्ट्स की मानें तो पवन सिंह इस वक्त एक फिल्म करने के लिए 40-45 लाख रुपये तक चार्ज करते हैं. उनकी गिनती भोजपुरी के हाईएस्ट पेड सितारों में होती है.


यह भी पढ़ें: Chandu Champion BO Collection Day 1: ऐसा होगा कार्तिक आर्यन की फिल्म का पहले दिन हाल, अब तक कर लिया इतना कलेक्शन