Karva Chauth 2022: चांद को निहारते हुए Ravi Kishan की पत्नी ने की उनकी आरती, कुछ ऐसा रहा मेगास्टार का करवा चौथ
Karva Chauth 2022: करवा चौथ के खास मौके पर रवि किशन ने अपनी वाइफ प्रीति किशन के साथ ढेर सारी तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं.
Ravi Kishan Karva chauth Special Post : बॉलीवुड और भोजपुरी सिनेमा के पॉपुलर एक्टर्स की लिस्ट में रवि किशन (Ravi Kishan) का नाम शुमार होता है. रवि किशन को आज बच्चा-बच्चा पहचानता है. भोजपुरी सिनेमा के मेगास्टार और हाईएस्ट पैड एक्टर्स के लिस्ट में रवि किशन का नाम टॉप पर आता है. बेशक रवि किशन भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार हो, लेकिन रवि किशन की नजरों में वो किसे अपना सुपरस्टार मानते हैं, वह आप इस वीडियो में देख सकते हैं. रवि किशन की नजरों में सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि उनकी बीवी हैं, जो सालों से उनके लिए करवा चौथ का व्रत रखती आई हैं. रवि किशन की धर्मपत्नी बेशक लाइमलाइट से दूर रहती हों, लेकिन रवि किशन हमेशा से ही दुनिया के सामने अपनी पत्नी पर बेशुमार प्यार लुटाते नजर आए हैं.
करवा चौथ के खास मौके पर रवि किशन ने अपनी वाइफ प्रीति किशन (Preeti Kishan) के साथ ढेर सारी तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं. वायरल हो रही तस्वीरों में रवि किशन की पत्नी उन्हें छलनी से निहारती और उनकी आरती करती हुई दिखाई दे रही हैं. तो वहीं तीसरी फोटो में रवि किशन अपने हाथों से पत्नी को पानी पिलाते नजर आ रहे हैं. कैमरा के सामने पोज देता हुआ यह कपल बेहद ही खूबसूरत लग रहा है.
View this post on Instagram
रवि किशन ने करवा चौथ का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा पत्नी प्रीति शुक्ला जी आपको प्रणाम... रवि किशन की इस पोस्ट से आप ही अंदाजा लगा सकते हैं कि वह अपनी पत्नी से कितना ज्यादा प्यार और उनकी कितनी इज्जत करते हैं. रवि किशन की इस वीडियो पर 32000 से भी ज्यादा दर्शकों ने (खबर लिखते वक्त तक) लाइक का बटन दबाते हुए इनकी जोड़ी को दमदार बताया है. यह जोड़ी सोशल मीडिया पर कपल गोल सेट करती नजर आ रही है. शादी के सालों बाद भी इन दोनों के बीच नया-नया प्यार नजर आ रहा है.
यह भी पढ़ें- Karwa Chauth 2022: आलिया भट्ट के पहले करवा चौथ पर सास नीतू कपूर ने लिखी ये खास बात, शेयर की प्यारी तस्वीर