(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'Country Mafia' से 'Matsya Kaand' तक... फिल्मों के साथ इन बेहतरीन सीरीज में रवि किशन ने बजाया अपना डंका
Ravi Kishan series: रवि किशन ने अपने फिल्मी सफर में 400 से ज्यादा फिल्में की हैं. और ये आंकड़ा अभी तक थमा नहीं है क्योंकि अब इस लिस्ट में कई वेब सीरीज भी जुड़ती नजर आ रही हैं.
Bhojpuri Star Ravi Kishan Series :भोजपुरी सिनेमा से लेकर बॉलीवुड और अब राजनीति की दुनिया से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म तक हर जगह छाए रहने वाले रवि किशन आज हर जगह पहचाने जाते हैं. रवि किशन ने अपने फिल्मी सफर में 400 से ज्यादा फिल्में की हैं. और ये आंकड़ा अभी तक थमा नहीं है क्योंकि अब इस लिस्ट में कई वेब सीरीज भी जुड़ती नजर आ रही हैं. फिल्मों में अदाकारी का लोहा मनवाने के बाद अब आपके रवि किशन (Ravi Kishan) पॉपुलर वेब सीरीज का भी हिस्सा बन रहे हैं. रवि किशन बीते कुछ सालों में 6 से 7 सीरीज में अपना डंका बजाते दिखाई दिए हैं. तो चलिए फिर बिना किसी देरी के साथ एक नजर डालें रवि किशन के शानदार फिल्मी सफर पर.
रवि किशन ने द विसलब्लोअर, मत्स्य कांड, रंगबाज, खाकी, मौका ए वारदात, हंसमुख, राज पिछले जन्म का और हेलो इंस्पेक्टर जैसी वेब सीरीज के जरिए खूब नाम कमाया है. इन सीरीज में रवि किशन का राउडी अंदाज देखने को मिला है. ठेठ बोली के लिए पहचाने बजाने वाले रवि किशन इन किरदारों में भी जान भरते नजर आए हैं. लेकिन इन सभी किरदारों में से रवि किशन के मत्स्य कांड वाले किरदार को खूब पसंद किया गया है.
View this post on Instagram
मत्स्य कांड में एसीपी तेजराज बनकर रवि किशन ने खूब एक्शन फिल्माया है. और ये एक्शन हीरो वाली इमेज उनपर खूब जंची भी है. रवि किशन के डायलॉग्स आज भी खूब पॉपुलर हैं. हीरो ही नहीं कंट्री माफिया जैसी सीरीज में विलेन बन रवि किशन ने दर्शकों की खूब वाहवाही बटोरी है. इससे पहले भी रवि किशन कई फिल्मों में विलेन का किरदार निभा चुके हैं. वेल कहना पड़ेगा रवि किशन चाहें पर्दे पर हीरो बने या विलेन वो हमेशा ऑफ स्क्रीन दर्शकों के दिलों की धड़कन बने रहेंगे.
यह भी पढ़ें- An Action Hero Box Office: आयुष्मान की ‘एन एक्शन हीरो’ का बॉक्स ऑफिस पर निकला दम, रविवार को महज इतना किया कलेक्शन