Bollywood Stars Kids V/S Bhojpuri Star Kids : बॉलीवुड से ज्यादा इन दिनों भोजपुरी इंडस्ट्री के चर्चे हैं. बॉलीवुड की फिल्में इन दिनों वह धमाल नहीं मचा पा रही हैं जो धमाल वो पहले मचाया करती थीं. कोरोना के बाद से बॉलीवुड इंडस्ट्री का दबदबा फीका पड़ता नजर आ रहा है. बॉलीवुड में बीते कुछ सालों में कई स्टार्स किड्स लॉन्च हुए हैं. और जल्द ही शाहरुख खान की बेटी से लेकर बोनी कपूर की लाडली भी लॉन्च होने जा रही हैं. लेकिन आज हम इस रिपोर्ट में बॉलीवुड के स्टार किड्स के बारे में बात नहीं करने जा रहे बल्कि हम बात करने वाले हैं भोजपुरी सितारों की टैलेंटेड बेटियों के बारे में जो फैशन से लेकर स्पोर्ट्स तक में बॉलीवुड स्टार्स किड्स को पीछे छोड़ते नजर आ रही हैं.  


रवि किशन (Ravi Kishan)
रवि किशन की दोनों बेटियों ने उनका खूब नाम रोशन किया है. रवि किशन की बड़ी बेटी का नाम रीवा किशन है जो कि एक नामी एक्ट्रेस हैं. तो वहीं उनकी छोटी बेटी इशिता शुक्ला इंडियन आर्मी ज्वाइन करने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही हैं. इशिता शुक्ला ने ग्रेजुएशन करने के साथ ही एनसीसी ज्वाइन कर लिया था.






मनोज तिवारी (Manoj Tiwari)
मनोज तिवारी तीन खूबसूरत बेटियों के पिता हैं. यूं तो मनोज तिवारी की दो बेटियां अभी काफी छोटी हैं लेकिन सबसे बड़ी बेटी रीति तिवारी पिता का नाम रोशन करती नजर आ रही है. मनोज तिवारी भोजपुरी इंडस्ट्री के नामी अभिनेता तो हैं ही साथ ही बेहद बड़े गायक भी हैं. उनकी बेटी रीति तिवारी ने भी पिता की राह पर चलते हुए गायकी में अपना हाथ आजमाया है. वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गाना गाते हुए कई वीडियोस शेयर करती नजर आती हैं.






खेसारी लाल यादव (Khesari Lal yadav)
खेसारी लाल यादव की बेटी कृति यादव ने पिता की तरह भोजपुरी इंडस्ट्री में बचपन से नाम कमाना शुरू कर दिया है. कृति यादव ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर पिता खेसारी की फिल्म से डेब्यू किया था. कम वक्त में उन्होंने खूब नाम हासिल कर लिया है. आज भोजपुरी सिनेमा के बड़े-बड़े डायरेक्टर उन्हें अपनी फिल्मों में कास्ट करने के लिए खेसारी से अर्जी लगाते नजर आते हैं.



यह भी पढ़ें- क्यों MC Stan से गुस्सा हैं Abdu Rozik? दोस्ती में आई दरार की ये है असली वजह, छोटा भाईजान ने किया खुलासा