Bhojpuri Stars Active In Bhojpuri Industry : भोजपुरी जगत में कई ऐसे नामी सितारे हैं जो दर्शकों का प्यार सिनेमाई पर्दे पर जीतने के बाद राजनीति की दुनिया में भी अपना दमखम दिखाने के लिए मशहूर हैं. धीरे-धीरे भोजपुरी सिनेमा और उनके सितारों की पापुलैरिटी देशभर में बढ़ती जा रही है. इन स्टार्स की मेहनत ने आज भोजपुरी सिनेमा को देश-विदेश में मशहूर कर दिया है. जहां पहले पंजाबी गानों के बिना कोई पार्टी मजेदार नहीं होती थी तो उसी तरह भोजपुरी सिनेमा भी आज हर महफिल की शान बन चुका है.


रवि किशन (Ravi Kishan) से लेकर मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) और निरहुआ (Nirahua) जैसे नामी सितारे फिल्मी पर्दे के साथ-साथ राजनीति की दुनिया में भी सक्रिय हैं तो वहीं अब इस लिस्ट में एक और पावर स्टार का नाम जुड़ने जा रहा है. हम बात कर रहे हैं अक्षरा सिंह के एक्स-बॉयफ्रेंड की.




अक्षरा सिंह के एक्स बॉयफ्रेंड कोई और नहीं बल्कि मशहूर अभिनेता पवन सिंह हैं. पवन सिंह ने हाल ही में बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात की तस्वीर दर्शकों के साथ साझा की है. इस तस्वीर को देखने के बाद दर्शक कयास लगा रहे हैं कि पवन सिंह जल्द ही राजनीति की दुनिया में अपना डंका बजाते नजर आएंगे. पवन सिंह सालों से भोजपुरी इंडस्ट्री पर अपनी गहरी छाप छोड़ चुके हैं. पवन सिंह की अदाकारी ही नहीं बल्कि उनका चार्म कुछ ऐसा है कि सामने खड़ा शख्स कांप उठता है.




वैसे देखने वाली बात होगी कि क्या पवन सिंह राजनीति की दुनिया में कदम रखते हैं या नहीं. इसी के साथ ये भी बता दें कि रवि किशन, मनोज तिवारी और निरहुआ जैसे नामी सितारे भी सालों से राजनीति की दुनिया में काफी सक्रिय हैं. दर्शकों का विश्वास जीतते हुए इन्होंने राजनीति की दुनिया में खूब हलचल मचाई है, और अपनी कुर्सी संभाले रखी है.


ये भी पढ़ें:-ऐश्वर्या की ठुकराई इस फिल्म ने करिश्मा कपूर को रातोंरात बनाया सुपरस्टार, कभी एक्टिंग के लिए छोड़ दी थी पढ़ाई