Bhojpuri Navratri Devi Songs: नवरात्र के पावन अवसर पर अगर आपने माता रानी के गाने ना बजाए तो क्या ही बजाया. ऐसे में आपकी मुसीबत का हल हम इस खबर में लेकर आ चुके हैं. हम आपके लिए भोजपुरी सितारों द्वारा गाए गए वह सुपरहिट देवी गीत (Bhojpuri Devi Songs) लेकर आए हैं जिसे सुनने के बाद हर कोई माता की भक्ति में लीन नजर आ रहा है. आज नवरात्र का पांचवा दिन है ऐसे में यकीनन आपकी भी प्लेलिस्ट भी छोटी पड़ गई होगी. लेकिन घबराइए मत हम आपके लिए पवन सिंह से लेकर खेसारी लाल यादव और मनोज तिवारी जैसे भोजपुरी सितारे की गाई हुई माता की भेंटे लाए हैं. ऐसे में अगर आपने अभी तक इन गानों को अपनी प्लेलिस्ट में एड नहीं किया है तो कर लीजिए.


मनोज तिवारी (Manoj Tiwari)


मनोज तिवारी के गाए हुए 10 देवी गीत इन दिनों यूट्यूब पर खूब धमाल मचा रहे हैं. मनोज तिवारी के गानों को t-series भक्ति सागर नामक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. इन गानों को 10 मिलियन से भी ज्यादा बार सुना आ चुका है. ऐसे में अगर आप लगातार मनोज तिवारी की आवाज में मां की भेंटे सुनना चाहते हैं तो ये वीडियो आपके लिए एकदम फिट बैठती है.



पवन सिंह (Pawan Singh)


माता के जगराते में पवन सिंह की सुरीली आवाज सुनना भोजपुरी फैंस के लिए किसी सपने से कम नहीं हैं. बचपन से भोजपुरी सिनेमा में जगह बनाए हुए पवन सिंह हर साल माता की भेंट के साथ पेश हुए हैं. उनकी सुरीली आवाज में गाया गया ये देवी गीत खूब पसंद किया जाता है. इस गाने को 69 मिलियन से भी ज्यादा बार सुना गया है.



अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu)


अरविंद अकेला कल्लू ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. बचपन में अपने पार्टीशंस के अलावा अरविंद अकेला कल्लू माता की भेंटे गाते भी नजर आए हैं. इस वीडियो में आप नन्हें कल्लू की सुरीली आवाज सुन सकते हैं.



खेसारी लाल यादव (Khesari lal Yadav)


खेसारी लाल यादव मां दुर्गा के बड़े भक्तजन हैं. ऐसे में हर नवरात्र वह कोई गाना गाए या ना गाए लेकिन मां के गीत गाते जरूर नजर आते हैं. इन गानों को 100 मिलियन से भी ज्यादा बार सुना गया है. साथ ही इन गानों में गाना गाने के साथ साथ खेसारी धुन पर झूमते नाचते भी दिखाई देते हैं.



यह भी पढ़ें-Suniel Shetty Business: 'क्रिटिक्स ने मेरी बैंड बजा दी', एक्टिंग करियर के बीच सुनील शेट्टी ने क्यों शुरू किया बिजनेस? अब खोला राज