Khesari Lal Yadav And Pawan Singh Fan Moment:  बॉलीवुड और साउथ सिनेमा की ही तरह भोजपुरी सितारों की भी तगड़ी फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है. भोजपुरी सितारों के चहीते फैंस लॉयल्टी के मामले में हमेशा ही सबसे टॉप पर रहे हैं. पवन सिंह और खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) भोजपुरी सिनेमा के दो नामी चेहरे हैं जिनकी फैन फॉलोइंग का अंदाजा लगा पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. पवन सिंह और खेसारी लाल यादव की दीवानगी फैंस के सर चढ़कर बोलती नजर आती है. पवन सिंह (Pawan Singh) और खेसारी लाल यादव को एक नजर देखने के लिए इनके चाहने वाले इतने बेताब हो जाते हैं कि वह अपना आपा खो बैठते हैं और अपने चहीते सितारों की नजरों में आने के लिए अजब गजब चीजें करने लगते हैं.


खेसारी लाल यादव और पवन सिंह के दो ऐसे चाहने वाले हैं जिन्होंने अपने फेवरेट सितारे का चेहरा हमेशा हमेशा के लिए अपनी छाती पर गुदवा लिया है. जी हां इन फैंस ने टैटू के जरिए अपना प्यार जग जाहिर किया है. आप इस तस्वीर में देख सकते हैं कि कैसे यह चाहने वाले अपने शरीर पर इन सितारों के चेहरे की तस्वीर गुदवाए इनसे मिलने की आस में घंटो खड़े रहे.




इन स्टार ने भी अपने चाहने वालों को निराश नहीं होने दिया. उन्होंने अपने चाहने वालों को ऐसा ना करने की हिदायत देते हुए उनके साथ तस्वीर क्लिक करवाकर उनके सपने को पूरा किया. भोजपुरी स्टार्स के फैंस की लॉयल्टी हमेशा से ही सुर्खियों के बाजार में छाई रही है. कभी-कभी यह सितारे अपने फैंस के बवंडर में इतना फंस जाते हैं कि वहां से निकल पाना उनके लिए मुश्किल हो जाता है, लेकिन इस बीच भी यह सितारे अपने चाहने वालों के साथ रूड न होते हुए उन्हें अपने प्यार से और कायल बना जाते हैं.


यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: शालीन से खफा हुईं टीना, गुस्से में बोली- 'तुमने मुझसे कैमरे के लिए की दोस्ती'