Bhojpuri Cinema Popular Villain: बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा के नामी खलनायक की झलक तो आपने कई बार देखी है लेकिन आज हम आपको इस रिपोर्ट में भोजपुरी सिनेमा के पांच ऐसे खूंखार विलेन से मिलवाने जा रहे हैं, जिनको देखते ही दर्शकों के पसीने छूट जाते हैं. जी हां असल जिंदगी में भोजपुरी के इन सितारों से टकराना दर्शकों के लिए किसी बुरे सपने के जैसा है. बीते दौर में भोजपुरी सिनेमा के खूंखार खलनायकों ने दर्शकों को खूब डराया है. तो चलिए  देर ना करते हुए आपको मिलवाते हैं भोजपुरी सिनेमा के पांच पॉपुलर विलेन से.


अवधेश मिश्रा
खूंखार खलनायक की लिस्ट में अवधेश मिश्रा का नाम टॉप पर आता है. अवधेश मिश्रा वह नामी खलनायक हैं जिनसे हीरो भी टकराने से डरते हैं. फिल्मों में जितनी सीटियां हीरो की एंट्री पर नहीं बजतीं उससे कई ज्यादा सीटियां अवधेश मिश्रा की एंट्री पर बजती हैं.



सुशील सिंह 
माथे पर टीका गले में रुद्राक्ष की माला पहने सुशील सिंह जब भी फिल्मी पर्दे पर एंट्री करते हैं, तो उनकी खूंखार आंखों को देख हीरो की भी सिट्टी पिट्टी गुल हो जाती है.






प्रेम दुबे
प्रेम दुबे को जब आप फिल्मी पर्दे पर खलनायक की भूमिका निभाते देखेंगे तो आप भी इनसे डर बैठेंगे.






करण पांडे
करण पांडे का नाम भी भोजपुरी सिनेमा की इन खलनायकों की लिस्ट में शुमार होता है. करण पांडे ने कई दमदार रोल्स में अपनी अदाकारी की छाप छोड़ी है और दर्शकों को बड़े पर्दे पर अपने रौब से डराया है.






अयाज खान
बात करें ट्रेंडिंग विलेन कि तो जिस तरह भोजपुरी सिनेमा में नए-नए हीरो एंट्री मार रहे हैं उसी तरह भोजपुरी सिनेमा में अयाज खान विलेन के रूप में अपना कद आगे बढ़ा रहे हैं.






यह भी पढ़ें- पत्नी Deepika Padukone से काम निकलवाने के लिए यूं मस्का लगाते हैं रणवीर, बोले- 'गृहस्थी में ऐसा करना पड़ता है'