Khesari Lal Yadav Birthday: कभी लिट्टी बेचकर होता था खेसारी लाल यादव का गुजारा, आज राजा जैसी जिंदगी जीते हैं भोजपुरी के सुपरस्टार
Khesari Lal Yadav Birthday: भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव 15 मार्च को अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. एक्टर के इस खास दिन चलिए आपको बताते हैं उनके बारें में कुछ खास बातें...
Khesari Lal Yadav Birthday : भोजुपरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव किसी पहचान के मोहताज नहीं है. उन्होंने अपने दम पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है. खेसारी ना सिर्फ एक बढ़िया सिंगर बल्कि एक बेहतरीन एक्टर भी हैं. उन्होंने कई हिट फिल्मों के साथ ही कई ब्लॉकबस्टर गानें भी दिए हैं. भोजुपरी इंडस्ट्री का हर प्रोड्यूसर-डायरेक्टर खेसारी के साथ काम करना चाहता है. लेकिन एक्टर को फर्श से अर्श तक पहुंचने में काफी संघर्ष करना पड़ा है. आज उनके जन्मदिन के मौके पर आपकों बताते हैं उनके बारे में सबकुछ...
क्या है खेसारी लाल यादव का असली नाम
खेसारी लाल यादव बिहार के सिवान के रहने वाले हैं. एक्टर का असली नाम शत्रुघ्न कुमार यादव है. खेसारी ने बचपन में काफी गरीबी देखी है. उनके पिता एक मामूली किसान थे. अपना परिवार चलाने के लिए खेसारी ने दिल्ली में एक लिट्टी चोखे की दुकान खोली थी.
खेसारी लाल को बचपन से ही गानें का काफी शौक था. लेकिन गरीबी के चलते वो अपने इस शौक को पूरा नहीं कर पा रहे थे. अपने परिवार का खर्च उठाने के लिए एक्टर दिल्ली आ गए और यहां उन्होंने लिट्टी चोखे का ठेला चलाया. बता दें कि खेसारी ने साल 2006 में चंदा से शादी की थी जिससे उनके दो बच्चें है.
View this post on Instagram
इंडस्ट्री में आने से पहले लिट्टी-चोखे का ठेला लगाते थे खेसारी
खेसारी ने लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए बताया था. उन्होंने लिट्टी -चोखे से कमाए पैसे से 10-20 रुपये जोड़ कर 15 हजार रुपये इकट्ठा किए थे और अपनी पहली एल्बम लॉन्च की थी. लेकिन वो फ्लॉप हो गई थी. हालांकि इसके बाद एक्टर को उनके पिता ने कुछ पैसे दिए और फिर से उन्होंने दो गाने निकाले जिसमें से एक गाना चल गया और फिर खेसारी को काम मिलना शुरू हो गया था. इसके बाद एक्टर किस्मत पलटी और साल 2011 में उन्हें फिल्म साजन चले ससुराल में कास्ट किया गया. ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई और खेसारी रातों रात स्टार बन गए.
अब कितना कमाते हैं खेसारी लाल यादव
कभी लिट्टी-चोखा बेचकर अपना पेट पालने वाले खेसारी अब किसी राजा से कम नहीं है. एक्टर एक बेहद लग्जरी लाइफ जीते हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर एक गानें के लिए 1 लाख से 50 हजार रुपये वसूलते हैं. वहीं वो फिल्म से 50-60 लाख रुपये चार्ज करते हैं. खेसारी की कुल नेटवर्थ 18 से 20 करोड़ रुपये है. एक्टर के पास पटना से लेकर मुंबई तक में लग्जरी घर हैं. वहीं उनके पास कई लग्जरी कारें भी हैं.
ये हैं खेसारी लाल यादव के फेमस गानें
खेसारी लाल यादव ने अपने करियर में कई सुपरहिट गानें दिए हैं. इस लिस्ट में सज के संवर, ले ले आई कोकोकोला, ऊ भुला गइली, पागल बनाइबे का रे पतरकी, नथुनिया, कूलर कुर्ती में लागला, भतार बा मउगा, भतीजवा के मौसी, लहंगा लखनऊआ, ममता के अनमोल खजाना जैसे गानें शामिल हैं.
इन भोजपुरी स्टार्स ने खेसारी को दी जन्मदिन की बधाई
खेसारी लाल यादव को उनके जन्मदिन पर उनकी पत्नी चंदा यादव से लेकर सिंगर अरविंद अकेला कल्लू, काजल रघवानी तक ने उन्हें विश किया है.
यह भी पढ़ें: Alia Bhatt Birthday: देर रात आलिया भट्ट ने परिवार संग सेलिब्रेट किया बर्थडे, मम्मी के खास दिन पर गायब रहीं नन्हीं राहा