Bhojpuri Viral Video Of Teacher From School: सोशल मीडिया पर आज कोई भी एक रील वायरल हो जाए तो वह इंसान स्टार बन जाता है. ऐसे में हर कोई आज वायरल होने की होड़ में लगा हुआ है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक स्कूल टीचर की वीडियो जमकर वायरल (BHojpuri Viral Video) हो रही है जो वायरल होने की लत में बच्चों की पढ़ाई छुड़वाकर उनसे भोजपुरी गाने पर डांस करवाती नजर आ रही है. यकीन नहीं होता तो आप इस वीडियो को देख लीजिए जिसमें टीचर खुद तो डांस कर ही रही है साथ ही साथ उन स्टूडेंट्स को भी अपने इशारों पर नचा रही है. भोजपुरी गाने पर वीडियो बनाने के साथ टीचर को यह ध्यान में नहीं रहा कि बच्चों के माता-पिता यह वीडियो देखेंगे तो क्या सोचेंगे.
स्कूल में पढ़ाई नहीं रील्ज बनाई जा रही हैं
इस टीचर का नाम मुस्कान चौधरी है और यह अक्सर बच्चों के साथ ऐसी ही डांस वीडियो बनाकर साझा करती नजर आती है. टीचर को आप ब्लू कलर के कुर्ते में देख सकते हैं. तो वहीं सभी बच्चे स्कूल यूनिफॉर्म में नजर आ रहे हैं. यह सभी भोजपुरी गाने पर मजेदार ठुमके लगाते हुए दर्शकों को एंटरटेन करने में लगे हुए हैं. छोटे-छोटे बच्चों का यह भोजपुरी डांस यू तो देखने में काफी एंटरटेनिंग है, लेकिन सोचिए बच्चों को पढ़ाई करने के लिए, फोन से दूर रखने के लिए उनके माता-पिता दिन रात एक कर स्कूल में पढ़ाने के लिए भेजते हैं. ऐसे में वह बच्चे ही अगर स्कूल में पढ़ाई छोड़ फोन में लगे रहें तो उनके भविष्य का क्या होगा.
स्कूल टीचर का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर यह वीडियो 29000 से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. मुस्कान चौधरी नाम की टीचर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में म्यूजिक मस्ती टाइम लिखा है. सोशल मीडिया पर उनको खूब ट्रोल किया जा रहा है कोई उनसे कह रहा है कि मैडम बच्चों को पढ़ा लो तो कोई उनसे कह रहा है कि बच्चों का भविष्य बर्बाद मत करो.
यह भी पढ़ें- Selfiee Review: अक्षय कुमार-इमरान हाशमी की ये फिल्म है 'फैमिली एंटरटेनर', लेकिन है वन टाइम वॉच