सलमान खान ने लगाए मनोज तिवारी पर 'संगीन इल्जाम', 'कटघरे' में खड़ा कर लगाया पॉलिटिक्स खेलने का आरोप!
Bhojpuri News: मनोज तिवारी जब बिग बॉस के घर से नॉमिनेट हुए थे तो सलमान खान ने उन्हें अपने घेरे में लेते हुए कई इल्जाम लगाए थे क्या थे वह इल्जाम आइए बताते हैं आपको.
Salman Khan Special Segment With Manoj Tiwari : बिग बॉस 4 के सबसे पॉपुलर चेहरों में से एक चेहरा मनोज तिवारी का भी था. मनोज तिवारी उस सीजन के सबसे विवादित सितारों में से एक रहे हैं. श्वेता तिवारी के साथ हुई दोस्ती, डॉली बिंद्रा के साथ हुई लड़ाई, अश्मित के साथ हुआ झगड़ा इस सीजन के सबसे कंट्रोवर्शियल टॉपिक्स में से एक रहा. ऐसे में जब मनोज तिवारी घर से निकले थे तो सलमान खान (Salman Khan) के साथ उनका मतभेद भी खूब हुआ था.
बिग बॉस के मंच पर सलमान खान ने मनोज तिवारी पर कई संगीन इल्जाम लगाए थे. कटघरे में खड़ा किए सलमान खान ने मनोज तिवारी पर आरोप लगाते हुए उनसे सफाई भी मांगी थी. इन दिनों इंटरनेट पर मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) पर लगे आरोपों वाला वीडियो इंटरनेट के गलियारों पर खूब वायरल हो रहा है.
सलमान खान ने मनोज तिवारी पर पहला इल्जाम लगाते हुए कहा कि आपने बिग बॉस के घर में पॉलिटिक्स खेली है. आपने निजी फायदे के लिए लोगों को भड़काया है. जिसका जवाब देते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि ऐसा हो ही नहीं सकता, मैं वहां पर मजाक कर रहा था. मेरे फेशियल एक्सप्रेशंस देखिए, मेरी बातें देखिए... जिसके जवाब में सलमान खान ने कहा आप एक्टर हो सर..
सलमान खान ने मनोज तिवारी पर दूसरा इल्जाम लगाते हुए कहा कि आप हमेशा से आखिर तक पहुंचने के लिए ओवर कॉन्फिडेंट रहे हो... जिसके जवाब में मनोज तिवारी ने कहा यह सर मैंने जानबूझकर किया था. वैसे थोड़ा सा कॉन्फिडेंस तो था मुझे.सलमान खान ने स्टेज पर मनोज तिवारी को उनके अहंकार का वह वीडियो दिखाया जो उन्होंने पूरे सीजन दर्शकों को दिखाया था. मनोज तिवारी के बिहेवियर से सलमान खान शो में उनसे काफी खफा खफा नजर आए थे, जिस वजह से जब मनोज तिवारी बाहर निकले तो सलमान खान ने उन्हें आईना दिखाने की भी खूब कोशिश की थी.
यह भी पढ़ें- Oscar 2023: क्या है ये 'नाटू-नाटू' का मतलब? कड़ी मेहनत के बाद कुछ इस तरह बन पाया RRR का ये सुपरहिट गाना