Bhojpuri News: भोजपुरी सिनेमा के इस नामी सितारे के साथ जुड़ा था Shweta Tiwari का नाम, बिग बॉस में भी उड़ी थीं अफेयर की खबरें
Shweta Tiwari- Manoj Tiwari: कहा जाता है कि मनोज तिवारी और उनकी पहली पत्नी के तलाक की वजह भी श्वेता तिवारी ही थीं. श्वेता तिवारी और मनोज तिवारी एक साथ बिग बॉस सीजन 4 में भी नजर आए थे.
![Bhojpuri News: भोजपुरी सिनेमा के इस नामी सितारे के साथ जुड़ा था Shweta Tiwari का नाम, बिग बॉस में भी उड़ी थीं अफेयर की खबरें Bigg Boss 4 winner Shweta Tiwari manoj tiwari chemistry films bonding during show Bhojpuri News: भोजपुरी सिनेमा के इस नामी सितारे के साथ जुड़ा था Shweta Tiwari का नाम, बिग बॉस में भी उड़ी थीं अफेयर की खबरें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/05/2fe863c330b9709d11e470ca3215cad51670231151566354_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shweta Tiwari-Manoj Tiwari Chemistry: श्वेता तिवारी ने छोटे पर्दे पर कदम रखने से पहले भोजपुरी सिनेमा में खूब नाम कमाया था. भोजपुरी सिनेमा में श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) को टॉप अभिनेत्रियों में गिना जाता था. श्वेता तिवारी ने अपने फिल्मी सफर में मनोज तिवारी और रवि किशन जैसे नामी कलाकारों के साथ स्क्रीन शेयर की है. लेकिन क्या आप यह बात जानते हैं कि फिल्मों में शूटिंग के दौरान मनोज तिवारी का नाम टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के साथ जुड़ने लगा था. मीडिया रिपोर्ट्स के माने तो कहा जाता है कि मनोज तिवारी (MaNoj Tiwari) और उनकी पहली पत्नी के तलाक की वजह भी श्वेता तिवारी ही थीं. श्वेता तिवारी और मनोज तिवारी एक साथ बिग बॉस सीजन 4 में भी नजर आए थे.
शो मी दोनों के बीच केमिस्ट्री और बॉन्डिंग शानदार नजर आई थी. इस बीच मनोज तिवारी और श्वेता तिवारी की केमिस्ट्री की हर तरफ चर्चा होने लगी तो मनोज तिवारी के घर में लड़ाइयां होना शुरू हो गईं. मनोज तिवारी की शादीशुदा जिंदगी बिखरने लगी थी. पर्दे पर श्वेता और मनोज तिवारी की जोड़ी को तो खूब पसंद किया ही गया था. साथ ही बिग बॉस में आने के बाद दोनों की केमिस्ट्री फैंस के दिल को छूती नजर आई थी.
View this post on Instagram
बेशक दर्शकों को श्वेता और मनोज के बीच की बोर्डिंग अच्छी लग रही हो लेकिन पत्नी रानी तिवारी को इन दोनों के बीच की नज़दीकियां कुछ रास नहीं आई. मनोज तिवारी ने शो में रहकर यह बताया भी था कि श्वेता तिवारी और उनके बीच की बॉन्डिंग उनकी बीवी को कुछ खास रास नहीं आती है. श्वेता तिवारी के कहने पर मनोज तिवारी में सीजन में अपनी मूछे तक मुड़वा दी थीं. बेशक मनोज तिवारी और श्वेता तिवारी के बीच की बॉन्डिंग को उनके रिलेशनशिप की खबरों से जोड़ा गया लेकिन दोनों आज तक अच्छी दोस्ती निभाते नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें- An Action Hero Box Office: आयुष्मान की ‘एन एक्शन हीरो’ का बॉक्स ऑफिस पर निकला दम, रविवार को महज इतना किया कलेक्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)