Manoj Tiwari Superhit Debut: गायकी से अपने करियर की शुरुआत करने वाले भोजपुरी जगत के नामचीन अभिनेता मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) आज अपना 52वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. मनोज तिवारी 1 फरवरी को 52 साल के हो चुके हैं. मनोज तिवारी ने अपने जिंदगी में खूब स्ट्रगल झेला है. लेकिन लगता है मनोज तिवारी की तकदीर भगवान ने खुद बैठकर लिखी है, तभी तो देखिए ना फिर एक बार भोजपुरी जगत में कदम रखने के बाद मनोज तिवारी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.


मनोज तिवारी ने शुरुआत गायकी से की थी और उनकी गायकी ऐसी सुपरहिट रही की उन्हें फिल्मों में अदाकारी करने का भी मौका मिल गया. आज हम आपको मनोज तिवारी की इस फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने उनकी किस्मत पूरी तरह से पलट डाली थी.


मनोज तिवारी की डेब्यू फिल्म 
साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म 'ससुरा बड़ा पइसावाला' से मनोज तिवारी ने भोजपुरी जगत में डेब्यू किया था. रवि किशन जैसे नामी सितारे को टक्कर देते हुए जब मनोज तिवारी ने फिल्मी पर्दे पर एंट्री मारी तो देखने वालों की लाइनें थिएटर के बाहर लग गईं. मनोज तिवारी की इस फिल्म में मेकर्स के मात्र 30 लाख लगे थे, लेकिन जब फिल्मी पर्दे पर दर्शकों ने मनोज तिवारी का चेहरा देखा तो मनोज तिवारी और फिल्म के मेकर्स मालामाल हो गए.






भोजपुरी सिनेमा से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री में मनोज तिवारी ने अपनी अदाकारी का डंका बजाया है. मनोज तिवारी की पहली ही फिल्म ने 9 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. मनोज तिवारी की किस्मत इस फिल्म ने पलट कर रख दी थी. जहां पहले भोजपुरी सिनेमा में सिर्फ रवि किशन का डंका बजता नजर आता था तो वहीं इस लिस्ट में उस दौरान एक और सितारा जुड़ गया था. यूं तो रवि किशन और मनोज तिवारी की तगड़ी फैन फॉलोइंग देखने को मिलती थी लेकिन इन स्टार्स के बीच हमेशा तकरार भरा रिश्ता बना रहा.


 


यह भी पढ़ें- Shraddha Arya की सासू मां ने बहूरानी के लिए भिजवाया खास तोहफा और लिखा एक प्यारा नोट, ‘कुंडली भाग्य’ एक्ट्रेस हुईं इमोशनल