तीसरी बार पापा बनने वाले हैं Manoj Tiwari! पत्नी की गोदभराई की वीडियो शेयर कर दी गुड न्यूज
Manoj Tiwar i: मनोज तिवारी के घर में नन्हा मेहमान आने वाला है. भोजपुरी एक्टर-सिंगर और बीजेपी नेता ने अपने इंस्टा पर पत्नी सुरभि की गोद भराई रस्म की वीडियो शेयर कर ये गुड न्यूज दी है.
Manoj Tiwari News: भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार, सिंगर और अब बीजेपी नेता मनोज तिवारी फिल्मों से अब बेशक दूर हैं और देश की सक्रिय राजनीति में ज्यादा समय बिता रहे हैं. बावजूद इसके मनोज तिवारी अपने फैंस से सोशल मीडिया से जुड़े रहते हैं और अपनी लाइफ की छोटी-बड़ी हर बात भी शेयर करते हैं. फिलहाल मनोज तिवारी बेहद खुश हैं और उन्होंने अपनी खुशी की वजह सोशल मीडिया पर भी शेयर की है. दरअसल 51 साल के तिवारी तीसरी बार पिता बनने वाले हैं. उन्होंने अपनी दूसरी पत्नी सुरभि की गोद भराई रस्म की वीडियो भी अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की है.
मनोज तिवारी ने पत्नी की गोद भराई की वीडियो शेयर की
मनोज तिवारी द्वारा पत्नी सुरभि की गोद भराई की वीडियो शेयर की गई है. इस वीडियो में उनकी पत्नी दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही हैं और बेहद खुश लग रही हैं. लाल सुर्ख जोड़े में सजी मनोज तिवारी की पत्नी को मेहमान आर्शीवाद देते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए तिवारी ने कैप्शन में लिखा है, “ कुछ खुशियों को हम शब्दों में बयां नहीं कर सकते...बस महसूस कर सकते हैं...’ वहीं भोजपुरी स्टार और बीजेपी नेता के इस वीडियो को शेयर करते ही फैंस ने भी बधाई देना शुरू कर दिया है. वहीं भोजपुरी के कई सितारों ने भी तिवारी को शुभकामनाएं दी हैं.
View this post on Instagram
मनोज तिवारी ने की हैं दो शादियां
बता दें कि मनोज तिवारी ने दो शादिया की हैं. उन्होंने पहली शादी रानी से 1999 में की थी, लेकिन 13 साल बाद उनका रिश्ता टूट गया था. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मनोज और उनकी पहली पत्नी के रिश्ते में आई दरार की वजह श्वेता तिवारी बताई जाती हैं. वहीं पहली पत्नी से मनोज तिवारी की एक बेटी जिया है. वह मुंबई में अपनी मां के साथ ही रहती हैं. साल 2020 में मनोज तिवारी ने लॉकडाउन के दौरान सुरभि तिवारी से शादी की थी. बताया जाता है कि मनोज ने अपनी बेटी जिया के कहने पर दूसरी शादी की थी. सुरभि से मनोज की एक बेटी है अब इनके घर में एक और नन्हा मेहमान आने वाला है जिसे लेकर वे बेहद खुश हैं.
ये भी पढे़ं:-Kriti Sanon को वरुण धवन की कई आदतों पर आता है गुस्सा, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा