Ravi Kishan Song: सांसद रवि किशन का 'शान तिरंगे की' गाना हुआ रिलीज, आजादी के अमृत महोत्सव के लिए कही बड़ी बात
Independence Day 2022: बीजेपी सांसद और भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन ने स्वतंत्रता दिवस से पहले एक देशभक्ति सॉन्ग रिलीज किया है.
Ravi Kishan On Har Ghar Tiranga: उत्तर प्रदेश के गोरखुर से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सासंद और भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन (Ravi Kishan) ने हाल ही में अपना नया गाना रिलीज किया है. रवि किशन की ओर से रिलीज किया गया ये गाना एक देशभक्ति सॉन्ग है, जिसके बोल 'शान तिरंगे की' (Shaan Tirange Ki) हैं. इस गाने के साथ-साथ रवि किशन ने आजादी के अमृत महोत्सव और हर घर तिरंगा संकल्प को लेकर बड़ी बात कही है.
रिलीज हुआ रवि किशन का लेटेस्ट सॉन्ग
गौरतलब है कि बीजेपी नेता रवि किशन ने हाल ही में अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल ट्वीट के माध्यम से नए गाने को रिलीज की घोषणा की है. इस गाने को रवि किशन के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है. शान तिरंगे की बोल वाले इस गाने को आजादी के जश्न को मद्देनजर रखते हुए बनाया गया है. रवि किशन का यह पूरा गाना देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ है, जिसमें देश की आजादी के लिए वीरगति को प्राप्त हो हुए महान विभूतियों की झलकियां देखने को मिलेंगी, इसके अलावा गाने के अंत में देश प्रधानमंत्री नरेंदी मोदी की झलक भी रौनक बढ़ाने का काम कर रही है. रवि किशन के इस गाने को जसवीर सिंह सिंगर ने अपनी मधुर आवाज में गाया है. सोशल मीडिया पर रवि किशन के इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है.
सुनिए मेरा नया गीत शान तिरंगे की मेरे यूट्यूब चैनल ( Ravi Kishan Official) पर
— Ravi Kishan (@ravikishann) August 13, 2022
और इस अभियान से जुड़कर, हम भी अपने-अपने घर पर तिरंगा फहराकर 'आजादी का अमृत महोत्सव' में भागीदार बने#HarGharTirangahttps://t.co/WtAmaQdPIg
अमृत महोत्सव को लेकर बोले रवि किशन
रवि किशन (Ravi Kishan) ने अपने ट्वीट में लिखा है कि सुनिए मेरा नया गीत शान तिरंगे की मेरे यूट्यूब चैनल पर और इस अभियान से जुड़कर हम भी अपने-अपने घर पर तिरंगा फहराकर आजादी के अमृत महोत्सव में भागीदार बने. मालूम हो कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के एलान के बाद देशभर में 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके के लिए आजादी के अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इसके साथ ही हर घर तिरंगा संकल्प में भी सभी देशवासी और फिल्मी सितारे बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे हैं.