Shilpa Shetty पर चढ़ा भोजपुरी फीवर, वायरल डायलॉग पर एक्ट्रेस ने दिए कमाल के एक्सप्रेशन
Viral Reel: शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में इंस्टग्राम पर एक रील शेयर की थी, जिसमें वह भोजपुरी डायलॉग पर कमाल के एक्सप्रेशंस देती हुई नजर आ रही हैं.
Shilpa Shetty Bhojpuri Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों भोजपुरी सिनेमा का खूब बोलबाला नजर आ रहा है. केवल भोजपुरी फिल्म ही नहीं बल्कि भोजपुरी सितारे भी इन दिनों लाइमलाइट का हिस्सा बनते नजर आ रहे हैं. आपने अक्सर देखा होगा कि भोजपुरी सिनेमा के नामी सितारे बॉलीवुड के पॉपुलर सॉन्ग पर और डायलॉग्स पर रील बनाते दिखाई देते हैं. लेकिन आज हम आपके लिए एक ऐसी वीडियो लेकर आए हैं जिसे देख आप भी काफी हैरान हो जाएंगे. क्योंकि इस बार भोजपुरी स्टार बॉलीवुड डायलॉग्स पर नहीं बल्कि बॉलीवुड की नामी एक्ट्रेस भोजपुरी डायलॉग पर रील बनाती नजर आई है. भोजपुरी डायलॉग पर रील बनाती एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि पॉपुलर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी हैं.
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने हाल ही में इंस्टग्राम पर एक रील शेयर की थी, जिसमें वह भोजपुरी डायलॉग पर कमाल के एक्सप्रेशंस देती हुई नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने सिर पर चुन्नी डाले भोजपुरी सिनेमा के वायरल डायलॉग पर रील बनाई है. इस रील को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए शिल्पा ने संडे रील्ज कैप्शन में लिखा है.
View this post on Instagram
शिल्पा शेट्टी के इस वीडियो पर 300000 से भी ज्यादा दर्शकों ने लाइक का बटन दबाते हुए खूब प्यार बसाया है. केवल फैंस ही नहीं शिल्पा शेट्टी की इस वीडियो पर बॉलीवुड और भोजपुरी स्टार्स ने कमेंट करते हुए उनके एक्सप्रेशंस की खूब तारीफ भी की है. शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर खासा एक्टिव रहती हैं. शिल्पा शेट्टी इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट तस्वीरों और वीडियोस के जरिए अपनी लाइफ अपडेट फैंस के साथ शेयर करती नजर आती हैं.
ये भी पढ़ें: